ब्राह्मण फेडरेशन बैठक में सामान्य वर्ग के गरीबों को शिक्षा, सहित कई मुद्दो पर चर्चा होगी

ब्राह्मण फेडरेशन बैठक में सामान्य वर्ग के गरीबों को शिक्षा, सहित कई मुद्दो पर चर्चा होगी

प्रेषित समय :20:40:42 PM / Sat, Jun 8th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पुष्कर. ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन का महाधिवेशन एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक 9 व 10 जून को पुष्कर के श्री अखिल भारतीय दाधीच सेवा ट्रस्ट परिसर में होने जा रही हैं. आयोजन प्रभारी फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पण्डित गजाधर शर्मा ने बताया कि 9 जून को सुबह 10 बजे आयोजित उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप ज्योति करेगें एवं समारोह के मुख्य अतिथि नगर पालिका पुष्कर के अध्यक्ष कमल पाठक होगें. समारोह में विशिष्ट अतिथि  नगर पालिका पुष्कर के पूर्व अध्यक्ष सूर्यनारायण पराशर, फेडरेशन के राष्ट्रीय सलाहकार एडवोकेट के सी दवे, राष्ट्रीय महामंत्री पंडित पदम प्रकाश शर्मा, कार्यक्रम संयोजक एवं राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष पंडित सुभाष पाराशर होगें. दो दिवसीय बैठक में भाग लेने फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. ज्योति एवं महामंत्री पण्डित शर्मा पुष्कर पहुंच गये हैं एवं फेडरेशन पदाधिकारी पुष्कर पहुंच रहे हैं. दो दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने 29 राज्यों से 400 फेडरेशन पदाधिकारी व प्रतिनिधि पहुंचेगें.

फेडरेशन अध्यक्ष डॉ. ज्योति एवं महामंत्री पं. शर्मा ने बताया कि बैठक में फेडरेशन कार्यक्रम एवं गतिविधियो पर विस्तार से चर्चा कर निर्णय लिये जायेगें तथा आगामी कार्ययोजना निर्धारण भी होगा. उन्होने बताया कि फैडरेषन राष्ट्र व समाज निर्माण के साथ सामूहिक प्रगति हेतु सतत प्रयासरत हैं तथा सभी के कल्याण की भावना के साथ कार्य कर रहा हैं. उन्होंने कहा कि फेडरेशन चाहता हैं कि सामान्य वर्ग के गरीबों को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार के क्षेत्र में राहत मिले इस बाबत केन्द्र व राज्य स्तर पर ठोस पहल आवष्यक हैं जिसके तहत केंद्र स्तर पर व सभी राज्यों में राहत कोष बनाकर अग्रीम कार्यवाही की जा सकती हैं. उन्होंने कहा कि सामान्य वर्ग की आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभाएं आगे आये इस बाबत विशेष प्रयास किये जाने आवष्यक हैं, इस बाबत संगठन स्तर पर भी प्रयास किये जा रहे हैं और फेडरेशन से सम्बद्ध संगठन इस दिशा में सतत कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कई राज्यों में सामान्य वर्ग के लोगो व ब्राह्मण समाज प्रतिनिधियों के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं के अनुरूप सभी राज्यों में व्यवस्था कायम करने पर जोर दिया.

डॉ. ज्योति एवं पं. शर्मा ने कहा कि फेडरेशन देश के ब्राह्मण समाज का प्रतिनिधि संगठन हैं जो सामूहिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के साथ संबद्ध संगठनों के माध्यम से समाज कल्याण व समाजोपयोगी गतिविधियो का प्रभावी संचालन करने में जुटा हें.  उन्होंने बताया कि दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान विभिन्न सत्रो में राज्य गतिविधियों की चर्चा, आगामी कार्ययोजना निर्धारण, संगठनात्मक विस्तार एवं विभिन्न विषयों पर वरिष्ठ पदाधिकारियो के नेतृत्व में चर्चा होगी तथा खुले सत्र में देशभर से आये प्रतिनिधियों से संवाद कर फेडरेशन के भावी कार्यक्रमों का निर्धारण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज पुरातन काल से सभी के कल्याण व प्रगति की कामना करता आया हैं एवं फेडरेशन का उद्देश्य इसी भावना के साथ कार्य करना हैं.

उन्होने कहा कि फैडरेषन चाहता हैं कि देष की पुरातन संस्कृति एवं धरोहर सुरक्षित रहें तथा भावी पीढ़ियों के लिये समृद्ध विरासत बनी रहे. इसी तरह फेडरेशन देवस्थान की सुरक्षा एवं विकास हेतु भी सरकार की ठोस पहल चाहता हैं. उन्होने बताया कि फेडरेशन पदाधिकारी राज्यों में तथा वरिष्ठ प्रतिनिधि राष्ट्रीय स्तर पर नियमित रूप से फेडरेशन उद्देश्यों के अनुरूप कार्य में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि संगठनात्मक स्तर पर समाज के युवाओं को ब्राह्मण धर्म एवं कर्म हेतु भी प्रेरित करने का प्रयास किया जा रहा हैं.

डॉ. ज्योति एवं पं. शर्मा ने लोकसभा चुनावों के बाद नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर बधाई देते हुए देश के समग्र विकास और सभी के कल्याण हेतु सतत प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हुए सर्व समाज की सामूहिक प्रगति हेतु विश्वास जताया.

इससे पूर्व डॉ. ज्योति एवं पं. शर्मा ने पुष्कर पहुंच कर कार्यक्रम संयोजक एवं राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेष कार्यवाहक अध्यक्ष पण्डित सुभाष पराषर, आयोजन प्रभारी फैडरेषन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पण्डित गजाधर शर्मा व लोकेन्द्र शर्मा से चर्चा की तथा तैयारीयो का जायजा लेकर आवष्यक दिषा निर्देष दियें. डॉ. ज्योति एवं पं. शर्मा के पुष्कर पहुंचने पर स्थानीय समाजजनो ने उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान: विधानसभा के लिए होंगे उपचुनाव, पांच विधायकों के सांसद बनने से खाली हुई सीटें

राजस्थान : राज्य में 11 सीटें हारने के बाद बीजेपी में घमासान, कैबिनेट से इस्तीफा दे सकते हैं मंत्री किरोड़ी लाल मीणा

राजस्थान में खौफनाक वारदात : 5 से 11 साल के 4 बच्चों की मां ने ही की हत्या, यह रहा कारण

राजस्थान : कोटा में लोमहर्षक घटना, हॉर्न बजाने पर कार में बैठे 3 दोस्तों को काट डाला

राजस्थान: फूड पॉइजनिंग से 150 लोग बीमार, शादी समारोह में खाना खाने गए थे, 2 गंभीर