जम्मू-कश्मीर: श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकी हमला, बस खाई में गिरी, 10 लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर: श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकी हमला, बस खाई में गिरी, 10 लोगों की मौत

प्रेषित समय :09:55:06 AM / Mon, Jun 10th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जम्मू-कश्मीर.जम्मू-कश्मीर के रियासी जिला से आंतकी घटना की खबर सामने आई है। जिले के रांसु क्षेत्र में तीर्थयात्रियों से भरी बस पर आतंकी हमले की घटना हुई। इस घटना में बस बेकाबू होकर नीचे खाई में गिर गई। बस शिवखोड़ी मंदिर से कटरा लौट रही थी तभी आतंकवादियों ने उस पर गोलीबारी शुरू कर दी। हमले के बाद बस खाई में गिर गई। बस में लगभग 50 लोग मौजूद थे।

बताया जाता है कि बस जैसे ही जंगल के इलाके में पहुंची, घात लगाए आतंकियों ने बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों की गोलीबारी से घबराए ड्राइवर ने बस पर अपना नियंत्रण खो दिया और बस खाई में जा गिरी। फिलहाल सेना की ओर से बचाव अभियान जारी है। घटनास्थल पर पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त टुकड़ियां पहुंच गई हैं। आतंकियों की तलाश में भारतीय सेना, सीआरपीएफ, जम्‍मू और कश्‍मीर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

घटनास्थल के आसपास के रहने वाले स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में लगे हुए हैं। सहायता के एंबुलेंस पहुंच चुकी है। सूत्रों के मुताबिक आतंकवादियों का समूह राजौरी, पुंछ और रियासी के ऊपरी इलाकों में छिपा हुआ है।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पाकिस्तान : चुनाव से पहले पुलिस थाने पर बड़ा आतंकी हमला, 10 सुरक्षाकर्मियों की मौत

जम्मू कश्मीर के पुंछ में आर्मी के वाहन पर आतंकी हमला, एनकाउंटर जारी

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकी हमला, रिटायर्ड पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या