पाकिस्तान : चुनाव से पहले पुलिस थाने पर बड़ा आतंकी हमला, 10 सुरक्षाकर्मियों की मौत

पाकिस्तान : चुनाव से पहले पुलिस थाने पर  बड़ा आतंकी हमला, 10 सुरक्षाकर्मियों की मौत

प्रेषित समय :14:59:51 PM / Mon, Feb 5th, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में आम चुनाव से ठीक पहले आतंकवादियों से हौसले बुलंद दिख रहे हैं. इन आतंकियों से निपटने के लिए स्पेशल यूनिट भी तैनात की गई, लेकिन अब उस दस्ते को ही आतंकियों ने निशाने पर ले लिया. दरअसल आतंकियों को खबर मिली कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दरबार शहर स्थित एक पुलिस थाने में स्पेशल यूनिट का दस्ता रुका हुआ है. इसके बाद आतंकवादियों ने थाने पर ही धावा बोल दिया. इस हमले में 10 पुलिसकर्मी मारे गए और 6 घायल हो गए.

बता दें कि पाकिस्तान में 8 फरवरी को होने वाले चुनाव के मद्देनजर बलूचिस्तान और उसके आसपास के इलाकों में आतंकवादियों से निपटने के लिए विशेष पुलिस यूनिट तैनात की गई है. ऐसी एक स्पेशल यूनिट नंबर-14 पुलिस थाने में ठहरी थी. सोमवार सुबह आतंकवादियों के एक गुट ने इस थाने पर हमला बोल दिया. पहले उन्होंने थाने पर स्नाइपर राइफल से हमला किया और फिर उसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए थाने के अंदर घुस गए. इस दौरान उन्होंने कई हथगोले भी थाने पर फेंके. जानकारी के अनुसार ढाई घंटे से अधिक समय तक गोलीबारी हुई. उन्होंने कहा कि डेरा इस्माइल खान जिले के चौधवान पुलिस स्टेशन पर हमले में 10 अधिकारी मारे गए और 6 घायल हो गए.

जवाब में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, लेकिन आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. घायल जवानों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया. पाकिस्तानी एजेंसियों ने इलाके के चारों ओर घेराबंदी कर दी है और भाग रहे आतंकवादियों को पकडऩे के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पाकिस्तान: गैरकानूनी निकाह मामले में इमरान-बुशरा को 7 साल जेल, चुनाव से पहले 5 दिन में तीसरी बार सजा

मणिशंकर अय्यर ने की पाकिस्तान से बातचीत की वकालत, कहा- स्ट्राइक कर सकते हैं मगर बात नहीं

पाकिस्तान: इमरान खान को चुनाव से 8 दिन पहले दूसरी बार सजा. सऊदी से मिला हार बेचने पर 14 साल की जेल

सोमालिया के समुद्री लुटेरों ने किया था जहाज पर कब्जा, भारतीय नौसेना ने 19 पाकिस्तानियों की बचाई जान

पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान ने नौकर को चप्पल से पीटा, वीडियो हुआ वायरल

9 पाकिस्तानियों की हत्या, ईरान-पाकिस्तान बॉर्डर के पास घटना, बंदूकधारी ईरान का नागरिक

मैच फिक्सिंग के संदेह में फंसे पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक, इस लीग ने रद्द किया कांट्रेक्ट