मीन राशि:- आज मकान, वाहन, वगैरह के दस्तावेजों को अत्यंत संभालकर रखना होगा. परिवार का माहौल बिगड़े न, इसके लिए वाद-विवाद टालें. माता का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. धन की हानि हो सकती है. महिलाओं साथ व्यवहार में सावधानी रखें. ताजगी और स्फूर्ति का अभाव रहेगा. प्रवास टालें. पानी से बचकर रहें. ज्यादा भावुकता से बचकर रहें.
प्यार राशिफल:- प्रेम और रोमांस के लिए तो समय अच्छा है लेकिन दांपत्य जीवन सामान्य रहेगा. आप चाहें तो पार्टनर के लिए कुछ स्पैशल करके लव लाइफ को एक बार फिर से जी सकते हैं. मैसेज या फेसबुक पर प्यार भरी चैटिंग से शुरुआत करें.
जॉब:- ऑफिस में योग्यता साबित करने के लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है, परिणाम अच्छे होंगे.
बिज़नेस:- कारोबार को बढ़ाने की प्लानिंग कर सकते हैं, सितारे आपके फेवर में हैं. कोई बड़ी डील फाइनल करने से पहले उसके अच्छे और बुरे पहलुओं पर गौर करें.
फैमिली - पति-पत्नी के बीच प्रेम बना रहेगा. बच्चों का खास ध्यान रखें.
हेल्थ:- आज का दिन हेल्थी, स्ट्रांग और हैप्पी गुजरेगा.
प्रॉपर्टी:- जमीन-जायदाद के मामले में थोड़ी परेशानी आ सकती है, बेहतर होगा निवेश सोच-समझ कर करें.
उपाय: - सुबह आंख खुलते ही श्री गणेश का दर्शन करें. रात को सोने से पहले गणेश गायत्री मंत्र का जाप करें- ॐ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो बुदि्ध प्रचोदयात..
किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया जी से सीधे संपर्क करें सम्पर्क सूत्र:- 7879372913
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-