सीमा हैदर की बढ़ी परेशानी, पाकिस्तान ने बच्चों को वापस मांगा, विदेश मंत्रालय को लिखा पत्र
Reporter : reporternamegoeshere
नई दिल्ली. पाकिस्तान से बच्चों के साथ आकर भारत में रहने वाली सीमा हैदर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल पाकिस्तान चाइल्ड राइट्स बॉडी ने विदेश मंत्रालय को एक पत्र लिखा है, जिसमें सीमा हैदर के बच्चों की सुरक्षित वापसी की अपील की है। पाक मीडिया के अनुसार, सीमा हैदर का पति गुलाम हैदर भी इस समय पाकिस्तान में ही है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान बाल अधिकार आयोग ने सीमा हैदर के चार बच्चों को तत्काल वापस लाने की मांग की है, जो अपने बच्चों के साथ अपने प्रेमी सचिन मीणा से शादी करने के लिए नेपाल के रास्ते भारत आई थी। इससे पहले गुलाम हैदर ने भी पीएम मोदी से बच्चों की वापसी की मांग थी। इतना ही नहीं गुलाम ने पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ से बच्चों को वापस लाने के लिए वीडियो मैसेज जारी किया था।
पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर की दोस्ती ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा से पबजी खेलते-खेलते हुई थी। सीमा हैदर का पति गुलाम हैदर दुबई में नौकरी करता है। इसके बाद दोनों ने नेपाल में कई दिन साथ में भी बिताए। इस दौरान दोनों ने शादी करने का निश्चय किया और इसीलिए सीमा हैदर अपने चार बच्चों को लेकर अवैध तरीके से भारत आ गई थी। सीमा हैदर पिछले साल मई महीने में नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारतीय सीमा में घुस आई थी और सचिन मीणा के साथ ग्रेटर नोएडा में रहने लगी थी।
गुलाम हैदर ने बताया कि वो सऊदी अरब में कमाने के लिए सिर्फ सीमा के कहने पर आया था ताकि बच्चों की अच्छी परवरिश हो सके। वहां से वह शुरुआत में सीमा को 40 से 50 हजार प्रति महीना भेजता था। बाद में वह उसे 80 से 90 हजार प्रति महीना भेजने लगा। उसने उसे 13 लाख रुपये भी भेजे थे ताकि सीमा मकान खरीद सके। सीमा ने मकान खरीदा भी, लेकिन उसे बेचकर वह सचिन के पास भारत चली गई। यही नहीं, सीमा भी मकान बेचने की बात कुबूल चुकी है।
जब इसकी जानकारी पुलिस और जांच एजेंसियों को हुई तो सीमा हैदर को बिना वीजा भारत में प्रवेश करने के मामले में 4 जुलाई 2023 को गिरफ्तार किया गया था। वहीं अवैध अप्रवासियों को शरण देने के आरोप में सचिन को भी जेल भेज दिया गया था। हालांकि बाद में दोनों को रिहा कर दिया गया था। इसके बाद से सचिन और सीमा एक साथ रह रहे हैं। दोनों ने एक-दूसरे से शादी भी कर ली है, जिसके बाद सीमा हैदर कभी करवा चौथ तो कभी कोई दूसरी पूजा करते हुए वायरल होती रही है।
Source :
palpalindia
ये भी पढ़ें :- टी20 विश्व कप 2024: अमेरिका ने सुपर ओवर में पाकिस्तान को हराकर किया उलटफेर
भारत में आए चुनाव के नतीजों पर पाकिस्तान के अखबारों में दिखी खुशी, वहीं चीन ने कसा तंज
पाकिस्तान के इस नेता के किया केजरीवाल का समर्थन, सीएम अरविंद ने कहा- पाक के हालात बहुत खराब, आप अपना देश संभालिए
बांग्लादेश-थाईलैंड में हीटवेव से 30 की मौत, भारत समेत 7 देशों का तापमान 45 डिग्री पार, पाकिस्तान में परीक्षाएं कैंसिल