पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर फीस वृद्धि घोटाला, बुक सेलरों से सांठ-गांठ करने के मामले के आरोपियों में से चार को आज बेलबाग पुलिस ने दो दिन की रिमांड पर लिया है. जिन्हे पुलिस की टीम क्राइस्ट चर्च जबलपुर डायसन हाई स्कूल ललित कालोनी बेलबाग लाया गया. जहां पर जांच में आए तथ्यों के बाद दस्तावेजों की जांच की गई.
कार्यालय कलेक्ट्रर शिक्षाद्ध जबलपुर के द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदनों पर 9 थानों में दर्ज 11 अपराधों की विवेचना कर रहे थाना प्रभारियों एवं सम्बंधित राजपत्रित अधिकारियों की पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह द्वारा बैठक ली जाकर आगामी विेवेचना के संबंध में दिये जा रहे है. जिसके चलते जांच के दौरान आए तथ्यों के बाद थाना बेलबाग में पंजीबद्ध अपराध क्रमंाक 275/2014 धारा 420, 409, 468, 471, 120 बी भादवि के आरोपी एकता पीटर, लॉबी मेरी साठे, अजय उमेश जैम्स एवं साजी थामस को 13 जून तक रिमांड पर लिया गया है. चारों आरोपियों को पुलिस की टीम क्राइस्ट चर्च जबलपुर डायसन हाई स्कूल ललित कालोनी बेलबाग लेकर पहुंची. जहां पर विवेचना में आए तथ्यों व दस्तावेजों की जांच की गई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी में 3 दिन होगी ताबड़तोड़ प्री-मानसून बारिश, आईएमडी ने जारी किया येलो अलर्ट
एमपी के सिवनी जिले में आकाशीय बिजली ने ली दो मजदूरों की जान, 14 झुलसे
एमपी विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी को मिला जबलपुर कलेक्टर का अतिरिक्त प्रभार