एमपी के सिवनी जिले में आकाशीय बिजली ने ली दो मजदूरों की जान, 14 झुलसे

एमपी के सिवनी जिले में आकाशीय बिजली ने ली दो मजदूरों की जान, 14 झुलसे

प्रेषित समय :18:52:28 PM / Sat, Jun 8th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

सिवनी (छपारा). एमपी के सिवनी जिले के छपारा थाना क्षेत्र के ग्राम माल्हनवाड़ा में  आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 14 मजदूर झुलस गए. निजी वाहन से सभी झुलसे मजदूरों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है, जहां उपचार जारी है. पुलिस ने मृत मजदूरों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बताया जा रहा है कि छपारा क्षेत्र के ग्राम माल्हनवाड़ा निवासी एक किसान के खेत में 35 मजदूर मूंगफली निकालने के कार्य में लगे थे. उसी समय आसमान पर बादल मंडराने लगे. सभी मजदूर खेत के निकट एक पीपल के पेड़ के पास थे. उसी समय तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी. इसकी चपेट में सभी मजदूर आ गए और खेत में ही चीख-पुकार शुरू हो गई.

आकाशीय बिजली की चपेट में आकर बंडोल थाना क्षेत्र के ग्राम घोंटी निवासी संतु बमनीया पिता सुखराम बमनीया (32) और स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम हर्रई निवासी राधा डहेरिया पति दिलीप डहेरिया (26) की मौके पर झुलसकर मौत हो गई. ग्राम खुर्सीपार निवासी प्रियंक सरयाम पिता जगदीश सरयाम (11), मनीषा यादव पिता सेजयराम यादव (18), माया पटेल पति बलराम पटेल (18), निशा सरयाम पति जगदीश सरयाम (28), सीमा डहेरिया पति नंदकिशोर डहेरिया (29), दुलारी धुर्वे पति श्याम सिंह (38) व अभिलाषा डहेरिया पिता लक्ष्मण डहेरिया (19). ग्राम जूनापानी निवासी लालवती भलावी पति बंशीलाल भलावी (35). ग्राम हर्रई निवासी गंसा कूड़ोपा पति नेमी कूड़ोपा (70), बसंत बाई कूड़ोपा पति परसराम कूड़ोपा, अर्चना कुरलोचिया पति नौमी कुरलोचिया (32), कन्याकुमारी बमनीया पति संतु बमनीया (28), सरस्वती डहेरिया पति संतकुमार डहेरिया (40) व शांति डहेरिया पति लक्ष्मी डहेरिया (35) का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार चल रहा है. तहसीलदार नितिन चौधरी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घायलों से मुलाकात किए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी में भाजपा ने 26 सीटों पर हासिल की जीत, 3 में भी आगे, शिवराज-सिंधिया जीते, दिग्विजयसिंह हार गए..!

एमपी की सभी 29 सीटों पर भाजपा जीत की ओर अग्रसर, कांग्रेस के गढ़ छिंदवाड़ा भी बीजेपी प्रत्याशी बंटी साहू 1लाख 13 हजार 555 वोट से आगे

एमपी विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी को मिला जबलपुर कलेक्टर का अतिरिक्त प्रभार

एमपी में मानसून की एंट्री जबलपुर संभाग से होगी, 15 से 20 जून तक आने की संभावना..!

एमपी हाईकोर्ट ने कहा: अपराध बेहद गंभीर है, जारी रहेगी स्कूल संचालको पर कार्रवाई, अगली सुनवाई 4 सप्ताह बाद