उत्तरकाशी (उत्तराखंड). उत्तरकाशी में एक बड़ी बस दुर्घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के समीप बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिससे 3 महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 24 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस हादसे की जानकारी दी। वहीं आप को बता दें यह हादसा मंगलवार देर रात पेश आया था।
पुलिस ने बताया कि गंगनानी से 50 किलोमीटर पहले हुए हादसे के दौरान बस अनियंत्रित होकर क्रैश बैरियर तोड़कर खाई में गिर गई। पुलिस के मुताबिक, खाई में गिरते ही बस पेड़ के सहारे अटक गई, जिस कारण हादसे में जनहानि कम हुई। पुलिस ने बताया कि गंगोत्री से उत्तरकाशी की ओर जा रही बस में कुल 27 श्रद्धालु सवार थे।
हादसे की सूचना मिलते ही बचाव और राहत कार्य शुरू किया गया और घायलों को निकालकर स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी और उत्तरकाशी जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर की रहने वाली दीपा तिवारी और हल्द्वानी की रहने वाली नीमा टेडा तथा मीना रेकवाल के रूप में हुई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-उत्तराखंड: चारधाम यात्रा पर भीड़ देख सरकार के छूटे पसीने, दर्शन के इंतजार में 31 लाख लोग
उत्तराखंड : गढ़वाल में 23 जगह धधके जंगल, आरोप में तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज
उत्तराखंड: प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट खुले हजारों श्रद्धालुओं ने किये दर्शन
चार धाम यात्रा से पहले उत्तराखंड में तबाही: बागेश्वर में बादल फटे, उत्तरकाशी में गिरे ओले
उत्तराखंड: जंगलों में लगी आग हुई बेकाबू, नैनीताल और बागेश्वर में हालात नाजुक, एयरफोर्स से मांगी मदद
उत्तराखंड में हादसा: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नदी में गिरी, दो सगे भाइयों समेत चार की मौत