बागेश्वर. उत्तराखंड के बागेश्वर-धरमघर मोटर मार्ग के भाटनीकोट कफलखेत के पास रविवार 14 अप्रैल सुबह एक कार पुंगर नदी में गिर गई. हादसे में दो सगे भाइयों समेत चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार रीमा की ओर से आल्टो कार (डीएल-2 सी- एएम-0169) से चार लोग बागेश्वर आ रहे थे. करीब पांच बजे चिडग़ गधेरे से आगे कफलखेत के पास कार असंतुलित होकर पुंगर नदी में गिर गई.
हादसे में 25 वर्षीय नीरज कुमार व 22 वर्षीय दीपक आर्य पुत्रगण हरीश राम के अलावा 26 वर्षीय चालक कमल प्रसाद व 26 वर्षीय लक्ष्मण राम की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर अग्निशमन अधिकारी गोपाल रावत टीम के साथ मौके पर पहुंचे.
उन्होंने ग्रामीणों की मदद से शव नदी से बाहर निकाले. चारों गांव से बागनाथ मंदिर के दर्शन व स्नान को आ रहे थे. इसके बाद गांव में भंडारे का आयोजन भी था. कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि प्रथम दृष्टया हादसे का कारण चालक को झपकी आना लग रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-उत्तराखंड: चमोली के ग्रामीणों ने दी धमकी, कहा जब तक सड़क का निर्माण नहीं होगा, हम नहीं करेंगे मतदान
यूसीसी को मिली राष्ट्रपति की मंजूरी, लागू करने वाला पहला राज्य बना उत्तराखंड
जलवायु परिवर्तन की चेतावनी: उत्तराखंड में असमय खिल उठा बुरांश!
उत्तराखंड में बड़ा हादसा: गहरी खाई में गिरी कार, हिमाचल के रहने वाले एक ही गांव के 6 लोगों की मौत