पाकिस्तान की संसद में भारत की तारीफ, नेताओं ने कहा सीखना है तो इंडिया से कुछ सीखो

पाकिस्तान की संसद में भारत की तारीफ, नेताओं ने कहा सीखना है तो इंडिया से कुछ सीखो

प्रेषित समय :19:01:29 PM / Thu, Jun 13th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

इस्लामाबाद. पड़ोसी देश पाकिस्तान भी अब भारत की कार्यप्रणाली का मुरीद होता जा रहा है. पाकिस्तान की संसद में भारतीय चुनाव प्रणाली की तारीफ में कसीदे पढ़े गए. विपक्ष के नेता ने संसद में अपने भाषण के दौरान अपने ही देश और नीति-निर्माताओं को आईना दिखाते हुए कहा कि कुछ सीखना है तो भारत से सीखो. इस एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.

उन्होंने पाकिस्तान में हुए चुनाव को लेकर लगातार उठ रहे सवालों पर कहा कि पड़ोसी देश हिन्दुस्तान में अभी चुनाव संपन्न हुए हैं. 800 मिलियन 80 करोड़ लोगों ने वोट डाले.  एक वोटर के लिए भी पोलिंग बूथ बनाया गया. एक महीने तक पूरी प्रक्रिया चली लेकिन चुनाव में धांधली की बात कहीं से नहीं उठी. हमारे यहां चुनाव हुए तो अभी तक सवाल ही उठ रहे हैं. हम भी उनके जैसा (भारत) बनना चाहते हैं. गौरतलब है कि पाकिस्तान में विपक्ष के नेता शिबली फराज देश में लोकतंत्र व चुनाव प्रणाली पर जारी बहस में हिस्सा ले रहे थे. इस दौरान उन्होंने भारतीय चुनाव व्यवस्था की मुक्त कंठ से तारीफ की. उन्होंने कहा कि भारत में तकरीबन 800 मिलियन लोगों के लिए चुनाव कराया गया. देशभर में लाखों लोगों के लिए पोलिंग बूथ स्टेशन बनाए गए. वहीं पाकिस्तान में फरवरी में चुनाव कराया गया था, चुनाव से पहले ही जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी को प्रतिबंधित कर दिया गया. इस वजह से इमरान की पार्टी सीधे तौर पर चुनाव नहीं लड़ सकी. इमरान की पार्टी के नेता निर्दलीय चुनाव लड़े और बड़ी तादाद में जीते. इमरान खान ने पूरी चुनाव प्रक्रिया को संदिग्ध बताते हुए वोटों की चोरी करने का आरोप लगाया. पाकिस्तान में अभी भी उस चुनाव में व्यापक पैमाने पर हुई धांधली को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

T20 World Cup: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, ये है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

टी20 विश्व कप 2024: अमेरिका ने सुपर ओवर में पाकिस्तान को हराकर किया उलटफेर

भारत में आए चुनाव के नतीजों पर पाकिस्तान के अखबारों में दिखी खुशी, वहीं चीन ने कसा तंज

एग्जिट पोल में पीएम मोदी की वापसी? पाकिस्तानी मीडिया को नहीं आ रहा यकीन

इंग्लैंड ने पाकिस्तान का किया क्लीन स्वीप, चौथे टी20 मैच में 7 विकेट से हराया