विजयवाड़ा. आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में शुक्रवार को एक कंटेनर ट्रक और डीसीएम वैन के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना क्रुथिवेन्नु मंडल के सीतानपल्ली के पास हुई. मृतकों में दोनों वाहनों के चालक शामिल हैं.
कंटेनर ट्रक पुडुचेरी से भीमावरम जा रहा था. इस दौरान वह विपरीत दिशा से आ रही डीसीएम वैन से टकरा गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कंटेनर चालक ने लकडिय़ां लदे एक ट्रैक्टर से बचने की कोशिश की और डीसीएम वैन से जा टकराया. घटना के शिकार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. मृतकों में से 5 कोनासीमा जिले के तल्लारेवू के रहने वाले थे.
डीसीएम वैन में कम से कम 10 लोग सवार थे और वे मछली पकडऩे जा रहे थे. घायलों को मछलीपट्टनम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राज्य मंत्री कोल्लू रवींद्र ने दुर्घटना पर दु:ख जताया और संबंधित अधिकारियों को घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में भीषण सड़क हादसा, उजड़ गया परिवार, दूल्हा समेत छह लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश में गत्तों में रखकर ले जा रहे थे नगद रुपए, दुर्घटना के बाद सड़क पर बिखरे 7 करोड़
हनुमा विहारी ने अचानक छोड़ी आंध्र प्रदेश की टीम, एक्शन में आंध्र क्रिकेट संघ
आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसा : एसयूवी-लॉरी की जबरदस्त भिड़ंत, पांच लोगों की मौत