राम मंदिर को उड़ाने की धमकी के बाद बढ़ाई गई अयोध्या की सुरक्षा, एसएसपी ने किया निरीक्षण

राम मंदिर को उड़ाने की धमकी के बाद बढ़ाई गई अयोध्या की सुरक्षा, एसएसपी ने किया निरीक्षण

प्रेषित समय :17:32:20 PM / Fri, Jun 14th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

लखनऊ. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की ओर से राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दिए जाने के बाद अयोध्या अलर्ट मोड पर आ गई है. राम मंदिर में निगरानी बढ़ा दी गई है. राम मंदिर समेत महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की भी सुरक्षा में इजाफा किया गया है.

एसएसपी राजकरण नय्यर ने शुक्रवार को महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अयोध्या धाम की सुरक्षा पहले से ही कड़ी है. यहां की सुरक्षा व्यवस्था को विभिन्न क्षेत्रों में विभाजित करते हुए सीनियर राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है. विभिन्न जोन में सुरक्षाकर्मी पहले से ही तैनात हैं.

जिला पुलिस के अलावा पीएसी की भी कई कंपनियां प्राप्त हुई हैं. पीएसी को लगाकर सुरक्षा की जा रही है. महत्वपूर्ण स्थलों की भी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी 24 घंटे की जाती है. पूरे क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से देखा जाता है, जो भी रियल टाइम इनपुट जनरेट होते हैं, उसको लेकर ग्राउंड पर लगे हुए लोगों को तत्काल कंट्रोल रूम से सूचित किया जाता है. उसी के हिसाब से कार्रवाई की जाती है. वहीं, रामजन्मभूमि परिसर में तैनात अधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट मोड पर कर दिया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी: सपा-कांग्रेस की सरकार बनी तो ये राम मंदिर पर चलवा देंगे बुलडोजर: पीएम नरेंद्र मोदी

बीजेपी का मकसद राम मंदिर बनाना नहीं, मस्जिद गिराना था- दिग्विजय सिंह

कर्नाटक: कांग्रेस सरकार भी राम मंदिरों को देगी 100 करोड़, ये है बड़ा कारण

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए 90 छात्र, कॉलेज ने लगाया जुर्माना