मुंबई. निफ्टी ने आज शुक्रवार यानी 14 जून को नया ऑल टाइम हाई बनाया. कारोबार के दौरान इसने 23,490 के स्तर छुआ. हालांकि, इसके बाद निफ्टी थोड़ा नीचे आया और 66 अंक की बढ़त के साथ 23,465 पर बंद हुआ.
वहीं, सेंसेक्स में 181 अंक की तेजी रही, ये 76,992 के स्तर पर बंद हुआ. सुबह इसमें 200 पॉइंट की गिरावट थी. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी और 15 में गिरावट देखने को मिली.
बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी आज ऑलटाइम हाई पर पहुंचा. कारोबार के दौरान मिडकैप इंडेक्स ने 46,088 का हाई बनाया. वहीं स्मॉलकैप 51,259 के स्तर पर पहुंच गया. ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.30 प्रतिशत की तेजी रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Share Market: सेंसेक्स 2,303 अंक चढ़ा, कल 4,389 अंक टूटा था, निफ्टी में भी 735 अंक की बढ़त
एक्जिट पोल का असर: शेयर मार्केट में तूफानी तेजी, सेंसेक्स 76,738 और निफ्टी 23,338 के रिकॉर्ड हाई पर