उज्जैन. उज्जैन पुलिस ने एक घर में छापा मारकर सटोरियों से 15 करोड़ रुपए जब्त किए हैं. इनमें पांच-पांच सौ के नोटों की 3000 गड्डियां हैं. इसके अलावा 7 किलो चांदी और 7 देशों की विदेशी मुद्रा भी जब्त की है. पुलिस रातभर नोट गिनती रही. शुक्रवार सुबह नोट गिनने के लिए मशीनें लगानी पड़ी. पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये एमपी, राजस्थान और पंजाब के रहने वाले हैं. मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया.
पुलिस को कृष्णा पार्क और मुस्सद्दीपुरा में बिल्डर पीयूष चोपड़ा के घर में गेमिंग और आईपीएल सट्टे की सूचना मिली थी, जिसके बाद यह रेड की गई. पुलिस के छापे की सूचना मिलने के कारण यहां कारोबार चलाने वाला मुख्य आरोपी पीयूष चोपड़ा भाग निकला.
आरोपियों के पास भी मिली नोट गिनने की मशीन
19 ड्रीम्स में छापे के दौरान टीम को लैपटॉप, मोबाइल, टीवी सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं. आरोपियों के पास भी नोट गिनने की मशीन मिली है. पुलिस ने विदेशी नोट भी जब्त किए गए हैं. बताया जा रहा है कि यहां ऑनलाइन गेमिंग के साथ-साथ अमेरिका में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप के मैचों पर सट्टा लगाया जाता था.
पुलिस ने इन 9 लोगों को गिरफ्तार किया
पुलिस ने इन 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है 1. रोहित पिता सुरजीत सिंह (26), रेलवे कॉलोनी नीमच एमपी. 2. गौरव पिता सूरजमल जैन (26) कंचननगर नीमच. 3. मयूर जैन पिता विजय जैन (30), बगाना नीमच. 4. आकाश मसीही पिता अजय मसीही (26), मिशन अस्पताल के पास नीमच. 5. हरीश पिता राजमल तेली (36), डाक बंगला रोड निम्बाहेडा राजस्थान. 6. गुरप्रीत सिंह पिता सरदार गुरमिल सिंह (36), माता नगर लुधियाना पंजाब. 7. जसप्रीत उर्फ रूबल पिता हरमंदर सिंह (30), 2730 अमरपुरा लुधियाना पंजाब. 8. सतप्रीत सिंह पिता परमजीत सिंह (34), शहीद भगत सिंह नगर लुधियाना पंजाब. 9. चेतन नेगी पिता स्व. पूरनचंद नेगी (37), शराबानगर लुधियाना पंजाब.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-MP: उज्जैन के दंडी आश्रम में 19 बच्चों के साथ कुकर्म, आचार्य गिरफ्तार, सेवादार फरार..!
उज्जैन: शिवभक्तों पर चढ़ा रंग पंचमी का रंग, भगवान महाकाल ने खेली होली