शनिवार 22 मार्च , 2025

उत्तराखंड में भीषण हादसा : अलकनंदा नदी में गिरा टेम्पो ट्रैवलर, 8 लोगों की मौत, 15 यात्री घायल गंभीर

उत्तराखंड में भीषण हादसा : अलकनंदा नदी में गिरा टेम्पो ट्रैवलर, 8 लोगों की मौत, 15 यात्री घायल गंभीर

प्रेषित समय :14:21:02 PM / Sat, Jun 15th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

रुद्रप्रयाग. उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग-बदरीनाथ हाईवे पर रौतेली के पास 23 यात्रियों से भरी एक टेम्पो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिर गई. इस दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं मौके पर स्थानीय लोगों के साथ एसडीआरएफ, फायर विभाग, पुलिस प्रशासन, जिला आपदा प्रबंधन, डीडीआरएफ समेत अन्य टीमें मौके पर रेस्क्यू कार्य कर रही हैं.

दरअसल, शनिवार को बद्रीनाथ हाइवे से 5 किलोमीटर दूर रौतेली के पास एक 23 यात्रियों से भरी टेम्पो ट्रैवलर बस अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी, जिसमें सवार 23 यात्रियों में से 15 यात्रियों का रेस्क्यू कर लिया गया है. इनको तुरंत नजदीकी अस्पताल में रेफर किया गया है, जहां सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है.

वहीं अभी और यात्रियों को रेस्क्यू किया जा रहा है. मौके पर रुद्रप्रयाग एसपी डॉ वैशाखा खुद मौजूद हैं. साथ ही मौके पर स्थानीय लोगों के साथ ही एसडीआरएफ, फायर, पुलिस प्रशासन, जिला आपदा प्रबंधन, डीडीआरएफ समेत अन्य टीम मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही हैं.

रुद्रप्रयाग एसपी डॉ वैशाखा ने बताया कि, हमको सूचना मिली कि 23 यात्रियों से भरी टेम्पो ट्रैवलर अचानक अनियंत्रित होकर रौतेली के पास अलकनंदा नदी में गिर गई है. तुरंत मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. अभी तक 15 यात्रियों को हॉस्पिटल भेजा है, जिनकी हालत काफी सीरियस है. बाकियों को रेस्क्यू किया जा रहा है. वहीं अभी तक कितने यात्रियों की मौत हुई है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को शुरू हुए 1 महीने से ज्यादा का समय हो गया है. और हर दिन यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं. यात्रा के साथ ही अब हादसे भी लगातार बढऩे शुरू हो गए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उत्तराखंड में मौसम खराब होने के कारण फंसा 22 सदस्यीय ट्रैकिंग दल, 9 ट्रैकर्स की मौत, बचाव कार्य जारी

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा पर भीड़ देख सरकार के छूटे पसीने, दर्शन के इंतजार में 31 लाख लोग

उत्तराखंड: प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट खुले हजारों श्रद्धालुओं ने किये दर्शन

उत्तराखंड : गढ़वाल में 23 जगह धधके जंगल, आरोप में तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज

चार धाम यात्रा से पहले उत्तराखंड में तबाही: बागेश्वर में बादल फटे, उत्तरकाशी में गिरे ओले

उत्तराखंड में हादसा: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नदी में गिरी, दो सगे भाइयों समेत चार की मौत