50MP सेल्फी कैमरा और 4-इंच कवर डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ ये फ्लिप फोन

50MP सेल्फी कैमरा और 4-इंच कवर डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ ये फ्लिप फोन

प्रेषित समय :11:54:47 AM / Sun, Jun 16th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

Honor Magic V Flip को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. ये Honor का पहला क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन है. इस फोल्डेबल फोन में लार्ज 4-इंच स्क्रीन दी गई है. ये फ्लिप फोन सेगमेंट के लिए काफी बड़ी स्क्रीन है. साथ ही इसमें 6.8-इंच इंटरनल डिस्प्ले है. इसके अलावा इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी बैटरी 4,800mAh की है.

Honor Magic V Flip की कीमत CNY 4,999 (लगभग 57,000 रुपये) 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए और 12GB + 512GB वेरिएंट के लिए CNY 5,499 (लगभग 64,000) रुपये रखी गई है. वहीं, 12GB + 1TB वेरिएंट की कीमत 5,999 (लगभग 70,000 रुपये) रखी गई है. इसे वाइट, पिंक और ब्लैक कलर ऑप्शन में उतारा गया है. चीन में इसकी बिक्री 21 जून से होगी.

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड MagicOS 8.0 पर चलता है. इसमें 6.8-इंच प्राइमरी फुल-HD+ (1,080×2,520 पिक्सल) LTPO OLED इंटरनल डिस्प्ले और 4-इंच LTPO OLED आउटर डिस्प्ले दिया गया है. फोन की कवर स्क्रीन पर 40 से ज्यादा ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है.

Honor Magic V Flip में ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा और 12P अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए भी यहां 50MP कैमरा मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिहाज से यहां 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, GPS/ A-GPS, NFC, OTG और USB Type-C का सपोर्ट मौजूद है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

7 लाख मोबाइल नंबर होंगे बंद? टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने दिया 60 दिन का समय

JABALPUR: मोबाइल फोन चोरी कर एप से रुपए निकालने वाले झारखंड के 3 शातिर बदमाश गिरफ्तार, गढ़ा थाना पुलिस की कार्रवाई

केदारनाथ से लेकर बद्रीनाथ धाम तक मोबाइल हुआ बैन, इन मामलों में होगी अब सख्त कार्रवाई