JABALPUR: मोबाइल फोन चोरी कर एप से रुपए निकालने वाले झारखंड के 3 शातिर बदमाश गिरफ्तार, गढ़ा थाना पुलिस की कार्रवाई

JABALPUR: मोबाइल फोन चोरी कर एप से रुपए निकालने वाले झारखंड के 3 शातिर बदमाश गिरफ्तार, गढ़ा थाना पुलिस की कार्रवाई

प्रेषित समय :19:56:23 PM / Sat, May 18th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में गढ़ा थाना पुलिस ने झारखंड के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जो मोबाइल फोन चोरी कर एप के जरिए बैंक एकाउंट खाली कर देते थे. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से जबलपुर में हुई घटनाओं का खुलासा किया है. आरोपियों के कब्जे से 6 मोबाइल फोन, 3 एटीएम व तीन आधार कार्ड बरामद किए है. गढ़ा पुलिस अब आरोपियों से शहर में हुए ऑन लाइन फ्रॉड के बारे में पूछताछ कर रही है.

इस संबंध में गढ़ा थानाप्रभारी नीलेश दोहरे ने बताया कि   सूरजकुमार उर्फ शनिकुमार पिता महेश कुमार यादव, अलोपी महतो व राजा कुमार महतो जबलपुर में रहकर भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में घूमकर मोबाइल फोन चोरी करते. इसके बाद मोबाइल एप से बैंक में जमा राशि रुपए निकाल लेते थे. इस तरह से आरोपियों ने लाखों रुपए की ठगी की वारदातों को अंजाम दिया. मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस की टीम द्वारा आरोपियों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश देकर पकड़ा गया.

इस तरह से वारदात को अंजाम देते थे-

टीआई नीलेश दोहरे ने बताया कि आरोपी भीड़भाड़ वाले स्थानों में धक्कामुक्की कर मोबाइल फोन चोरी कर लेते थे. इसके बाद चोरी किए गए मोबाइल फोन से सिम निकाल लेते. इसके बाद अन्य चोरी के मोबाइलो में सिम लगाकर उसका नम्बर प्राप्त कर फोन पे के माध्यम से नाम प्राप्त कर आधार कार्ड एप के जरिये आधार नंबर प्राप्त कर फोन पे यूपीआई रीसेट कर अपने मोबाईल में फोन पे एक्टिवेट कर रुपये निकालते है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एटीएम कार्ड, आधार कार्ड व मोबाइल फोन बरामद किए है. पुलिस अब शहर में हुई अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ कर रही है.

गढ़ा पुलिस की गिरफ्त में आरोपी-

-राजा कुमार महतो पिता स्वर्गीय इंदरप्रसाद महतो उम्र 23 साल निवासी तीन पहाड नीचे टोला जिला साहेबगंज झारखंड .
  -सूरजकुमार उर्फ शनिकुमार पिता महेश कुमार यादव उम्र 21 साल  निवासी ग्राम  हरचनपुर पोस्ट कांजी गांव थाना तीन पहाड जिला साहेबगंज झारखंड .  
 -अलोपी महतो पिता रतन लाल महतो उम्र 36 साल निवासी ग्राम महाराजपुर बाजार पोस्ट कल्याणी थाना तालझारी जिला साहेबगंज झारखंड .

बरामद किया गया माल-

-6मोबाइल फोन
-3 एटीएम कार्ड
-3 आधार कार्ड

इनके साथ हुई थी ठगी-

टीआई नीलेश दोहरे ने बताया कि लखनलाल बर्मन का 3 मार्च 2024 को मोबाइल फोन चोरी किए गए. इसके बाद लखनलाल के खाते से 1 लाख 9 हजार 38 रुपए निकाल लिए गए. इसी तरह रमेश चंद्र जैन व राजसिंह परमार के मोबाइल फोन चोरी हुए. एक खाते से 2 लाख रुपए व दूसरे के खाते से 4 लाख रुपए ठगी कर निकाल लिए गए. संजय चक्रवर्ती का गढ़ा बाजार से मोबाइल फोन चोरी किया गया था. पुलिस ने इन सभी मामलों की जांच करते हुए आरोपियों को हिरासत में लेकर घटनाओं का खुलासा किया है.

आरोपियों को पकडऩे में इनकी रही सराहनीय भूमिका-

आरोपियों को पकडऩे में गढ़ा टीआई नीलेश दोहरे, एसआई अनिल कुमार, योगेन्द्रसिंह, राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार, प्रधान आरक्षक प्रेम नारायण रजक, अरुण रघुवंशी, पुष्पराज, आरक्षक संदीप पाल, आशीष मौर्य, अजय भारद्वाज, सायबर सेल टीम के एसआई कपिल शर्मा, आरक्षक कृष्णा, क्राइम ब्रांच के एएसआई  धनंजय व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर रेल मंडल में सुनील टेलर ने अपर मंडल रेल प्रबंधक का पदभार संभाला

जबलपुर: कबाडख़ाने में पुलिस का छापा: एक हजार किलो से अधिक बिजली की तार बरामद

अभिनेता कार्तिक आर्यन पर टूटा दुखों का पहाड़, घाटकोपर होर्डिंग हादसे में जबलपुर निवासी दो रिश्तेदारों का निधन

जबलपुर: देवकीनंदन ठाकुर बोले, हिन्दू पैदा करें 5-5 बच्चे, देश में वक्फ बोर्ड की तरह सनातन बोर्ड बने