JABALPUR: सराफा कारोबारी के 32.50 लाख रुपए सोने के जेवर हड़पे, फिनिशिंग करने लेकर गया था दुकानदार..!

JABALPUR: सराफा कारोबारी के 32.50 लाख रुपए सोने के जेवर हड़पे, फिनिशिंग करने लेकर गया था दुकानदार..!

प्रेषित समय :18:15:36 PM / Sun, Jun 16th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित नुनहाई सराफा में राजा ज्वेलर्स में फिनिशिंग का काम करने वाले मेघनाथ पातरा करीब 32 लाख 50 हजार रुपए के जेवरों पर हाथ साफ कर दिए. जेवर वापस न करने पर दुकान संचालक राजा सराफ ने थाना में लिखित शिकायत दी, जिसपर पुलिस ने मेघनाथ पातरा के खिलाफ अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.

पुलिस के अनुसार नुनहाई सराफा में राजा सराफ की राजा ज्वेलर्स नाम से दुकान है. जहां पर सोने के जेवरों की थोक व फुटकर ब्रिकी की जाती है, इसके साथ ही फर्म से अनफिनिश जेवरों को फिनिश कराया जाता है. इस कार्य को करने काम सराफा में मेघनाथ छिलाई पालिस केन्द्र के कारीगर मेघनाथ द्वारा किया जाता है. लम्बे समय से काम कर रहा मेघनाथ पातरा निवासी सिंघई कालोनी दीक्षितपुरा 22 मार्च को 32.50 हजार रुपए के करीब 560 ग्राम 800 मिलीग्राम जेवर फिनिशिंग के लिए ले गया. उक्त जेवर 5 से 6 दिन के अंदर फिनिश करके देना थे लेकिन जेवर नहीं लाया. पूछने पर कहा गया कि वह अपने गांव कोलकाता आया है, जेवर घर की तिजोरी में रखे है जबलपुर आते ही दे देगा. मेघनाथ ने 3 मई को गांव से वापस आकर दुकान खोली. फिर राजा सराफ के पास पहुंचकर कहा कि तिजोरी में आपके जेवर नहीं है, आपके जेवर अब नहीं दे सकता हूं. राजा सराफ ने जेवर तलाश करके वापस देने के लिए कई बार कहा लेकिन वह जेवर वापस करने के लिए तैयार नहीं हुआ. जिसपर कोतवाली थाना में शिकायत दी गई, जिसपर जांच करते हुए पुलिस ने मेघनाथ पातरा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर रेल मंडल के स्टेशनों पर रेल यात्रियों को शुद्ध एवं ठंडे जल की विशेष व्यवस्था से यात्री हुए खुश

मेगा ब्लॉक के चलते जबलपुर-चान्दा फोर्ट-जबलपुर एक्सप्रेस एक-एक फेरे निरस्त

जबलपुर हाईकोर्ट में नीट एक्जाम मामले पर सुनवाई, हाईकोर्ट ने जुलाई के पहले हफ्ते में सुनने का लिया निर्णय

MP: पीएमश्री पर्यटन वायुसेवा शुरु, भोपाल से पहली फ्लाइट को सीएम मोहन यादव ने फ्लैग ऑफ किया, जबलपुर पहुंचने पर वाटर कैनन से किया स्वागत

Lokayukta Trap: कटनी में जनपद पंचायत आफिस का लेखापाल-सचिव रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, जबलपुर लोकायुक्त टीम की कार्रवाई