प्रदीप द्विवेदी
पेपर लीक और रेलवे के पटरी से उतरने को लेकर जनता हैरान-परेशान है, लेकिन परीक्षा पे चर्चा करनेवाले और रेल को हरी झंडी दिखानेवाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर मौनी बने हैं?
वैसे भी 2014 से देश में श्रेय का मोदी मॉडल चल रहा है, जिसके तहत जीत का श्रेय नरेंद्र मोदी को जाता है, जबकि हार का ठीकरा दूसरों के सिर पर फोड़ा जाता है?
एंटायर पॉलिटिकल साइंस डिग्रीधारी पीएम नरेंद्र मोदी परीक्षा पे चर्चा तो करते हैं, लेकिन परिणाम की गड़बड़ियों के जवाब देने के लिए शिक्षा मंत्री को आगे कर देते हैं?
इसी तरह नई रेल को हरी झंडी दिखाने तो नरेंद्र मोदी अकेले आगे आ जाते हैं, लेकिन रेल एक्सीडेंट पर रेल मंत्री को आगे भेज देते हैं?
नीट परीक्षा और रेलवे की गड़बड़ियों को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अनेक प्रतिक्रियाएं आ रही है....
Supriya Shrinate @SupriyaShrinate
TV डिबेट के दौरान BJP प्रवक्ता ने कहा - पेपर लीक पर राहुल गांधी प्रधानमंत्री से सवाल क्यों पूछ रहे हैं, क्या पेपर लीक का जवाब PM देंगे?
और कौन देगा भाई?
क्या PM सिर्फ़ झुनझुना बजाने, फीता काटने और सेल्फी खींचने के लिए बने हैं?
https://x.com/i/status/1804167682658308584
* एक रील बनाने में व्यस्त हैं
* दूसरे पेपर लीक माफिया को बचाने में
इसीलिए रेलवे और भर्ती परीक्षाओं का यह हाल है....
https://x.com/SupriyaShrinate/status/1804019876073214341/photo/1
Surendra Rajput @ssrajputINC
मलाई खायें मोदी जी गाली खायें अश्विनी वैष्णव!
सारी वन्दे भारत ट्रेन का उद्घाटन श्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है.
अब ये यात्री बदहाली की शिकायत किस से करे?
https://x.com/i/status/1804146582721355892
Tejashwi Yadav @yadavtejashwi
यह संयोग है या प्रयोग कि भाजपा शासित राज्यों बिहार, गुजरात और हरियाणा में ही पेपर लीक क्यों हुआ? #NEET पेपर लीक के मुख्य साजिशकर्ता से ध्यान हटाने के लिए ये लोग अनर्गल बातें कर जांच से ध्यान भटकाना चाहते है.
बिहार पुलिस ने #NEET की परीक्षा के दिन ही परीक्षार्थी समेत अन्य की गिरफ्तारियां भी की लेकिन #NTA ने बिहार पुलिस की मूल प्रश्न पत्र की कॉपी भी एक महीना तक नहीं दी.
अगर इन्हें लगता है कि कोई दोषी है तो उसे बुलाकर पूछताछ करें...जो लोग हमारा नाम घसीटना चाहते हैं उससे कोई फायदा होने वाला नहीं है. यह शाश्वत सत्य है कि बीजेपी सरकार में रहती है तो पेपर लीक अवश्य ही होना है. बीजेपी द्वारा प्रायोजित पेपर लीक का अपना अर्थशास्त्र है. पेपर लीक धंधा बीजेपी का Electoral Bond बन चुका है....
https://x.com/i/status/1804123940857745668
https://x.com/i/status/1804165255309988222
दिल्ली जल संकट: जल मंत्री आतिशी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, अनिश्चितकालीन अनशन की दी धमकी
PM मोदी ने किया नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्घाटन, 17 देशों के राजदूत रहे मौजूद