किसान सम्मान की 17वीं किस्त जारी, पीएम मोदी ने 9.26 करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर किए 20 हजार करोड़

किसान सम्मान की 17वीं किस्त जारी, पीएम मोदी ने 9.26 करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर किए 20 हजार करोड़

प्रेषित समय :18:31:38 PM / Tue, Jun 18th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 18 जून को पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी कर दी है. इसमें 9.26 करोड़ किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए की किस्त भेजी गई है. आज कुल 20 हजार करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई. पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में किसानों के खाते में ये राशि भेजी.

इससे पहले 28 फरवरी को योजना की 16वीं किस्त जारी हुई थी. तब 21 हजार करोड़ से ज्यादा रकम ट्रांसफर की गई थी. इस योजना के तहत सरकार हर साल किसानों के अकाउंट में 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तों में 6000 रुपए ट्रांसफर करती है.

किस्त नहीं आई है तो क्या करें?

अगर आपको इस योजना के रजिस्ट्रेशन में कोई परेशानी आ रही है, या आपकी किस्त से जुड़ी कोई समस्या है, या कोई और अन्य सवाल है तो इसके लिए आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर फार्मर कॉर्नर में हेल्प डेस्क पर जाना होगा. हेल्प डेस्क पर क्लिक करने के बाद यहां आप अपना आधार नंबर, अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें.

गेट डिटेल्स क्लिक करने पर क्वेरी फॉर्म आ जाएगा. यहां ड्रॉप डाउन में अकाउंट नंबर, पेमेंट, आधार और अन्य समस्याओं से जुड़े ऑप्शन दिए गए हैं. अपनी समस्या के हिसाब से इसे चुने और नीचे इसका विवरण भी लिखे. अब इसे सब्मिट करें.

किसानों को हर साल मिलते हैं 6 हजार रुपए

इस योजना के तहत किसानों को 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तें, साल में (कुल 6000 रुपए) दी जाती हैं. स्कीम के तहत पहली किस्त अप्रैल-जुलाई के बीच, दूसरी किस्त अगस्त-नवंबर के बीच और तीसरी किस्त दिसंबर-मार्च के बीच जारी की जाती है. इस योजना की शुरुआत 2019 में किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए की गई थी. योजना के पात्र लाभार्थी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के जरिए भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके अलावा स्थानीय पटवारी, राजस्व अधिकारी और योजना के लिए राज्य सरकार की ओर से नामित नोडल अधिकारी ही किसानों का रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

किसान नेता के बिगड़े बोल कहा: अपनी बोली लगाए कंगना रनौत, मैं अकेले ही खरीद लूंगा

किसानों के लिए जारी किए 20 हजार करोड़ रुपए, पीएम बनते ही मोदी का पहला फैसला

कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली कांस्टेबल सस्पेंड, सपोर्ट में किसान यूनियन, 9 जून को निकालेगा इंसाफ मार्च

मशरूम की खेती बनी महिला किसानों की नयी पहचान

चरवाहों और किसानों में खूनी संघर्ष, 40 की मौत, पानी-जमीन को लेकर विवाद, भारी पुलिस और सुरक्षाबल तैनात

किसान आंदोलन का असर : कई ट्रेनें कैंसिल, कई चल रही घंटों लेट, यहां देखें सूची