नई दिल्ली. देश की प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी जियो ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. कंपनी ने अपने जियो सिनेमा के वार्षिक प्लान को बंद कर दिया है. अब जियो सिनेमा सब्सक्रिप्शन के लिए यूजर्स को मंथली प्लान को अपनाना होगा.
दरअसल, जियो सिनेमा का 365 दिन यानी वार्षिक सदस्यता वाला प्लान बंद हो गया है. कंपनी ने हाल ही में अपने जियो सिनेमा प्रीमियम के 1 साल की सदस्यता वाले प्लान को 1499 रुपये से घटाकर 599 रुपये का किया गया था. इस लेटेस्ट प्लान के साथ यूजर्स को छूट के साथ सिर्फ 299 रुपये में साल भर का सब्सक्रिप्शन मिल रहा था, लेकिन अब यूजर्स के लिए इस प्लान को बंद कर दिया गया है.
जियो ने जियो सिनेमा का 299 रुपये वाला वार्षिक प्लान चुपचाप बंद किया है. इसकी कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन अगर आप जियो के रिचार्ज प्लेटफॉर्म पर जाएंगे तो आपको ये प्लान नहीं दिखेगा. इतना ही नहीं, स्न्रक्त सेक्शन से भी कंपनी ने इस प्लान को हटा दिया है. ऐसे में ये कहना सही नहीं होगा कि इस प्लान को कुछ समय के लिए बंद किया गया है या फिर हमेशा के लिए अब यूजर्स जियोसिनेमा के 299 रुपये वाले प्लान का फायदा नहीं उठा सकेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अनंत-राधिका की शादी मुम्बई के जियो वल्र्ड सेंटर में 12 जुलाई को होगी, तीन दिन चलेगी रस्में
लॉन्च हुआ जियो का नया प्लान, लंबी वैलिडिटी के साथ Fancode का सब्सक्रिप्शन फ्री
सयाजी शिंदे ने सीना के दर्द के बाद, एंजियोप्लास्टी करवाई
मध्यप्रदेश–छत्तीसगढ़ सर्किल में जियो ने जनवरी 2024 में फिर जोड़े सबसे ज्यादा ग्राहक
जियो सिनेमा के 'बजाओ' में तनुज विरवानी का अविश्वसनीय प्रदर्शन