छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का यलो अलर्ट, रायपुर समेत सभी संभागों में अगले 5 दिन होगी बरसात

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का यलो अलर्ट, रायपुर समेत सभी संभागों में अगले 5 दिन होगी बरसात

प्रेषित समय :16:00:57 PM / Wed, Jun 26th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

रायपुर. मौसम विभाग के मुताबिक 26 जून से 29 जून तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होगी. इसके चलते अगले 2 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट भी हो सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक 26 जून से 29 जून तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होगी. इसके चलते अगले 2 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट भी हो सकती है. तस्वीरें रायपुर की हैं.

छत्तीसगढ़ में आज से रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर और सरगुजा संभाग के जिलों में मध्यम से भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक 26 जून से 29 जून तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होगी. इसके चलते अगले 2 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट भी हो सकती है.

मंगलवार को प्रदेश के सक्ती जिले सबसे ज्यादा 50 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीं, भैरमगढ़ में 40, सारंगढ़, सरायपाली और सरसींवा में 30 मिलीमीटर बारिश हुई. देवभोग, बसना, शंकरगढ़ और सोना खान में 20 मिलीमीटर हुई है. बरमकेला, भटगांव, कसडोल, बस्तरनार में 10 मिलीमीटर बारिश हुई है.

इन जिलों में बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक आज रायपुर, बलौदा बाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, पेंड्रा, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं.

1 जून से 25 जून के बीच इतनी बारिश

मौसम विभाग मुताबिक प्रदेश में 1 जून से 25 जून के बीच 81.9 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. हालांकि अब तक प्रदेश में 138.6 मिलीमीटर बारिश हो जानी चाहिए थी. प्रदेश के 10 जिलों में सामान्य बारिश हुई है. 19 जिलों में सामान्य से कम और 4 जिलों जशपुर, कोंडागांव, महेंद्रगढ़-भरतपुर और सरगुजा में बारिश कम हुई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ में शराब पीने के बाद तीन लोगों की मौत, घर में मिली दो पुरुषों और महिला का शव

छत्तीसगढ़: भीषण गर्मी और लू के कारण अब 26 जून से खुलेंगे स्कूल

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़, 8 नक्सली की मौत 1 सैनिक शहीद, 2 घायल

छत्तीसगढ़ पहुंचा मानसून: सुकमा के रास्ते तय समय से पहले पहुंचा, बस्तर संभाग में 5 दिन बारिश की चेतावनी

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, तीन महिलाओं समेत 6 नक्सली ढेर