छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़, 8 नक्सली की मौत 1 सैनिक शहीद, 2 घायल

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़, 8 नक्सली की मौत 1 सैनिक शहीद, 2 घायल

प्रेषित समय :14:56:42 PM / Sat, Jun 15th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

रायपुर. छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में शनिवार 15 जून को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस हमले में कम से कम आठ नक्सली मारे गए. गोलीबारी में एक सैनिक की जान चली गई और दो अन्य घायल हो गए. पिछले दो दिनों से माड़ और नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. संयुक्त ऑपरेशन में नारायणपुर-कोंडागांव-कांकेर-दंतेवाड़ा डीआरजी, एसटीएफ और आईटीबीपी 53वीं बटालियन की फोर्स शामिल है.

सुरक्षा बल में नक्सलियों के खिलाफ सख्त कदम उठा रहे हैं और अपने नक्सल विरोधी अभियानों को मजबूत किया है. पिछले महीने सुरक्षाबलों ने बीजापुर जिले के जंगलों में कम से कम 12 नक्सलियों को मार गिराया, हालांकि लंबे समय तक गोलीबारी जारी रही. वहीं कल सुरक्षाकर्मियों की एक टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली थी, तभी सुबह गंगालूर क्षेत्र के पीडिया गांव के पास नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई.सेना के लौटने से पहले शाम तक ग्यारह घंटे तक मुठभेड़ चलती रही.

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की शामत

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने ऑपरेशन में लगे सुरक्षा बलों और अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं. छत्तीसगढ़ में जब से बीजेपी सत्ता में आई है, तब से नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई बढ़ी है और हम उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी भी चाहते हैं कि नक्सलवाद खत्म हो और लोगों को डबल इंजन सरकार का लाभ मिले. 

बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद अब तक 110 नक्सली मारे गए. इससे पहले 16 अप्रैल को सुरक्षा बलों ने कांकेर जिले में एक मुठभेड़ में 29 नक्सलियों को मार गिराया था, जबकि नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में एक अन्य मुठभेड़ में दस नक्सली मारे गए थे.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ पहुंचा मानसून: सुकमा के रास्ते तय समय से पहले पहुंचा, बस्तर संभाग में 5 दिन बारिश की चेतावनी

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम बघेल ने की भविष्यवाणी, बोले तैयार रहें, एक साल के अंदर मध्यावधि चुनाव होंगे

छत्तीसगढ़: 16 जिलों में लू का यलो अलर्ट, अब तक तीन मौतें, बांधों का जलस्तर भी घटा

छत्तीसगढ़: पद्मश्री वापस करेंगे वैधराज हेमचंद्र, नक्सलियों ने दी जान से मारने की धमकी, राष्ट्रपति ने किया था सम्मानित

छत्तीसगढ़ में जवानों की ताबड़तोड़ कार्रवाई से बौखलाए नक्सली, मोबाइल टावर में लगा दी आग

छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 7 नक्सलियों को मार गिराया, घातक हथियार बरामद, सर्च ऑपरेशन पर निकले थे 1000 से ज्यादा जवान