ग्रेसी बोन किया ऐसा डांस, आए 22 करोड़ व्यूज, 1 लाख 8 हजार कमेंट्स

ग्रेसी बोन किया ऐसा डांस, आए 22 करोड़ व्यूज, 1 लाख 8 हजार कमेंट्स

प्रेषित समय :09:39:41 AM / Wed, Jun 26th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पनामा सिटी की रहने वाली  ग्रेसी बोन नाम की महिला जो मोटापे की बीमारी से पीड़ित है। उसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सालसा करती हुई नजर आ रही हैं. वायरल वीडियो में ग्रेसी बोन अपने डांसिंग पार्टनर का हाथ थामे हुए हैं. वो पैरों को आगे पीछे करती हुई दिख रही हैं. फिर उंगली पकड़कर गोल चक्कर काटती हैं. इस वीडियो में वैसे तो कुछ खास नहीं है, लेकिन ग्रेसी के चेहरे की मुस्कान जबरदस्त है. ग्रेसी के मुस्कान को देखकर आपको उनके एनर्जी का अहसास हो जाएगा. अब तक उनके वीडियो 223 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं यानी 22 करोड़ 30 लाख से ज्यादा व्यूज. इतना ही नहीं, उनके वीडियो को 27 लाख से ज्यादा बार शेयर किया गया है, तो 1 लाख 8 हजार से ज्यादा कमेंट्स आए हैं. ज्यादातर लोगों ने ग्रेसी के इस वीडियो पर भद्दे कमेंट्स ही किए हैं. लेकिन वो ग्रेसी के मोटापे की वजह नहीं जानते.

दरअसल, ग्रेसी बोन के मोटापे की वजह एक दुर्लभ बीमारी है, जिसे लिपेडेमा के नाम से जाना जाता है. पेशे से ग्रेसी बोन एक प्लस साइज मॉडल हैं. लेकिन बीमारी की वजह से इनके कमर के ऊपर का हिस्सा तो पतला है, लेकिन कमर से नीचे का हिस्सा मोटा हो गया है. इस बीमारी में जांघ के आसपास काफी फैट जमा होने लगता है, जिससे कमर के नीचे का हिस्सा ज्यादा मोटा नजर आने लगता है. हालांकि, मोटापे की वजह से अक्सर लोग इन्हें ट्रोल करते हैं. इतना ही नहीं, कुछ लोगों का आरोप है कि ग्रेसी ने प्लास्टिक सर्जरी के जरिए ऐसी बॉडी करवाई है तो कुछ लोग उनके मोटापे का मजाक उड़ाते हैं. लेकिन आपको बता दें कि ग्रेसी ने प्लास्टिक सर्जरी की बात को सीधे-सीधे नकार दिया था.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पुणे में हुए हिट एडं रन केस में जबलपुर की युवा सॉफ्टवेयर इंजीनियर अश्वनी की मौत

नौकरी का झांसा देकर भारतीय युवाअओं रूस-यूक्रेन युद्ध में धकेल रहे थे तस्कर, सीबीआई ने 4 को किया गिरफ्तार

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दी चेतावनी: युवाओं में शराब और ई-सिगरेट का उपयोग खतरनाक