पलपल संवाददाता, कांकेर. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने एक माओवादी को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हथियार बरामद किए है. इसके बाद एनआईए की टीम ने छत्तीसगढ़ स्थित कांकेर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाते हुए कई जगह छापे मारे हैं. यहां से एनआइए की टीम ने कई मोबाइल फोन, एक प्रिंटर, 39 हजार 100 रुपए नगद व दोष साबित करने वाले दस्तावेज बरामद किए है.
कांकेर जिले के दूरदराज में स्थित मुजलगोंडी, कलमुच्चे, अमाबेडा व जिवालामारी गांवों में हैं. एनआईए इस साल पांच फरवरी को स्थानीय पुलिस द्वारा दर्ज एक मामले की जांच के सिलिसले में कार्यवाही कर रही है. फिर यह मामला 22 फरवरी को एनआईए को सौंप दिया गया था. जांच एजेंसी ने बताया कि शुरुआती जांच के बाद मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद एनआईए की टीम ने इन क्षेत्रों में दबिश देते हुए कार्यवाही की है. एनआईए की कार्यवाही के बाद नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अफरातफरी मची हुई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की करतूत, आईईडी ब्लास्ट से पुलिस ट्रक उड़ाया, 2 जवान शहीद
छत्तीसगढ़ में शराब पीने के बाद तीन लोगों की मौत, घर में मिली दो पुरुषों और महिला का शव
छत्तीसगढ़: भीषण गर्मी और लू के कारण अब 26 जून से खुलेंगे स्कूल
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़, 8 नक्सली की मौत 1 सैनिक शहीद, 2 घायल
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, तीन महिलाओं समेत 6 नक्सली ढेर