Bihar: जदयू सांसद लवली आनंद ने कहा, नेता का बच्चा राजनीति नहीं करेगा तो क्या खेतीबाड़ी करेगा

Bihar: जदयू सांसद लवली आनंद ने कहा, नेता का बच्चा राजनीति नहीं करेगा तो क्या खेतीबाड़ी करेगा

प्रेषित समय :15:42:23 PM / Sat, Jun 29th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में आने की चर्चा के बीच प्रदेश में सियासत गर्म हो गयी है. इस बीच, जदयू की सांसद लवली आनंद ने इस निर्णय का स्वागत किया है.

उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात उन्होंने सुनी नहीं है, लेकिन वे राजनीति में आते हैं तो स्वागत योग्य बात है. उन्होंने कहा कि पॉलिटिशियन का बच्चा पॉलिटिक्स नहीं करेगा तो क्या खेती बाड़ी करेगा. इस बयान को राजद ने किसानों का अपमान बताया है.

जदयू की सांसद लवली आनंद ने कहा, डॉक्टर का बच्चा डॉक्टर होता है, वकील का बच्चा वकील और इंजीनियर का बच्चा इंजीनियर होता है. अगर पॉलिटिशियन का बच्चा पॉलिटिक्स में गया तो क्या गलत है?

जदयू की सांसद लवली आनंद के बयान पर राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने पलटवार करते हुए इसे देश के किसानों का अपमान बताया है. उन्होंने कहा कि लवली आनंद को किसानों से माफी मांगनी चाहिए. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यह बयान देश के किसान भाइयों के लिए अपमानजनक है.

उन्होंने कहा, देश की आत्मा किसानों में बसती है और 140 करोड़ नागरिकों का पेट उन्हीं किसानों की मेहनत से भरता है. लोग गर्व से कहते हैं कि हम किसान के बेटे हैं और किसान का बेटा भी मंत्री, आईएएस और अन्य उच्च पदों पर पहुंच सकता है. उन्होंने लवली आनंद के बयान को शर्मनाक बताया और कहा कि यह किसानों का अपमान है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिहार, महाराष्ट्र ही नहीं गुजरात से भी जुड़े पेपर लीक के तार, शक के घेरे में 27 छात्र

बिहार NEET पेपर लीक मामले की जांच करने पहुंची CBI टीम से हुई मारपीट, तोड़े गाडिय़ों के शीशे

मोतिहारी: बिहार में पुल टूटने का सिलसिला जारी, अब एक हफ्ते के भीतर में तीसरा पुल ढहा

बिहार : 26 जून से होने वाली शिक्षक सक्षमता परीक्षा स्थगित, नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी

बिहार में एक और पुल टूटा, तेज आवाज के साथ मचा हड़कंप