गिरिडीह. बिहार के बाद अब झारखंड में भी एक पुल धराशायी हो गया है. प्रदेश के गिरिडीह में अरगा नदी पर बन रहा निर्माणाधीन पुल अचानक भरभराकर गिर गया. 5.5 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा ये पुल रविवार को अचानक गिर गया. गनीमत रही कि इसमें किसी की जान नहीं गई. जानकारी पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है. ओम नमः: शिवाय कंस्ट्रक्शन इस पुल का निर्माण करवा रही थी.
जानकारी के अनुसार, शनिवार की देर शाम में हुई मूसलाधार बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश के कारण अरगा नदी का जलस्तर बढ़ गया. नदी के तेज बहाव में निर्माणाधीन पुल टूट कर गिर गया. एक पिलर भी टेढ़ा हो गया है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, तेज बारिश के दौरान रात करीब आठ बजे तेज आवाज के साथ निर्माणाधीन पुल टूट कर नदी में गिरा. आवाज इतनी तेज की आसपास के घरों में रहने वाले लोग डर गए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिहार NEET पेपर लीक मामले की जांच करने पहुंची CBI टीम से हुई मारपीट, तोड़े गाडिय़ों के शीशे
मोतिहारी: बिहार में पुल टूटने का सिलसिला जारी, अब एक हफ्ते के भीतर में तीसरा पुल ढहा