MP के दतिया में शराब पीने को लेकर हुए खूनी संघर्ष, विवाद में गोली चली, एक महिला की मौत, एक गंभीर

MP के दतिया में शराब पीने को लेकर हुए खूनी संघर्ष, विवाद में गोली चली, एक महिला की मौत, एक गंभीर

प्रेषित समय :15:36:06 PM / Sun, Jun 30th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

दतिया. मध्य प्रदेश के दतिया जिले में शराब पीने को लेकर हुए विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. विवाद इस कदर बढ़ गया कि शनिवार देर रात गोलियां भी चलीं, जिसमें एक महिला की मौत हो गई है और एक गंभीर रूप से घायल है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वनवास गांव में शराब पीने को लेकर रतिराम यादव और सरपंच के भाई रविंद्र के बीच हुए विवाद ने शनिवार देर रात खूनी रूप ले लिया. आरोप है कि सरपंच अपने साथियों के साथ रतिराम के घर पहुंचा और मारपीट की. इसी दौरान फायरिंग भी हो गई. एक गोली रतिराम की बहू अहिल्या को लगी. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उसकी भतीजी भी गंभीर रूप से घायल हुई है. घायल का अस्पताल में उपचार चल रहा है.

बताया गया है कि शुक्रवार की शाम को रतिराम यादव का सरपंच अरविंद यादव के भाई रविंद्र से शराब पीने को लेकर विवाद हो गया था. इस दौरान गांव के लोगों ने दोनों ही पक्षों को समझाया और किसी तरह मामला शांत हुआ. शनिवार की देर रात को हुई फायरिंग के बाद पुलिस बल गांव पहुंचा और हालात पर नजर रखे हुए हैं. साथ में आरोपियों की तलाश के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी का दतिया देश का सबसे गर्म शहर, तापमान 47.5 रहा, भिंड 46, भोपाल-इंदौर 43, जबलपुर में पारा 41 डिग्री रहा

एमपी: दतिया में बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 17 लोग घायल, 4 गंभीर

MP: दतिया में हर्ष फायर में घोड़ी पर बैठे मासूम बच्चे की मौत, ग्वालियर-शिवपुरी में भी घटना..!

मध्यप्रदेश में दतिया सबसे ज्यादा ठंडा तापमान 2.8, जबलपुर में 6.8 डिग्री..!