पीओके की जेल से 19 कैदी फरार, भागने वालों में 6 को हुई थी सजा-ए-मौत

पीओके की जेल से 19 कैदी फरार, भागने वालों में 6 को हुई थी सजा-ए-मौत

प्रेषित समय :17:13:12 PM / Tue, Jul 2nd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की रावलकोट जेल से 19 कैदी फरार हो गए हैं. इनमें से 6 को मौत की सजा सुनाई गई थी. घटना पुंछ के रावलकोट जेल की है, जो मुजफ्फराबाद से करीब 110 किमी दूर है. रविवार दोपहर करीब 2.30 बजे एक कैदी ने पहरेदार से कहा कि वह उसकी लस्सी बैरेक तक ला दे.

जब पहरेदार ऐसा करने पहुंचा, तब कैदी ने बंदूक तानकर उसे दबोच लिया और उसकी चाबियां छीन लीं. पाकिस्तानी मीडिया डॉन के मुताबिक, इसके बाद कैदी ने बाकी बैरेक का ताला भी खोल दिया. फिर सभी कैदी मेन गेट की तरफ भागे. इस दौरान पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक कैदी की मौत हो गई.

मामला सामने आने के बाद, अधिकारियों ने डिप्टी सुपरिन्टेंडेंट समेत जेल के 8 अफसरों को हिरासत में लिया है. पीओके की सरकार ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी का भी गठन किया है. पीओके के प्रधानमंत्री अनवार-उल-हक ने जेल के कई अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है.

पुंछ में आने-जाने के रास्ते बंद किए गए

भागे कैदियों में से 6 को आतंक फैलाने के मामले में मौत की सजा सुनाई जा चुकी है. इनके फरार होने के बाद इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जगह-जगह पुलिस को तैनात किया गया है. पाकिस्तान के पुंछ में आने-जाने के सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है. जेल तोड़कर भागने के प्लानिंग सुधनोती शहर से गिरफ्तार हुए गाजी शहजाद ने की थी. उसे पिछले साल काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट ने 3 साथियों के साथ पकड़ा था. पाकिस्तान के पुंछ के रावलकोट शहर में मौजूद यह जेल करीब 30 साल पुराना है. इस वजह से यह काफी खराब हालत में भी है.

2012 में जेल तोड़कर भागे थे 400 कैदी

पीओके की सरकार शहर से बाहर एक नया जेल बनवा रही है, जिसमें रावलकोट जेल के कैदियों को ट्रांसफर किया जाएगा. पाकिस्तान में पहले भी कई बार आतंकियों के जेल तोड़कर भागने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. 2012 में पाकिस्तान के बन्नू शहर में 400 कैदी जेल से फरार हो गए थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पाकिस्तान में भीषण गर्मी से मचा तांडव, 36 लोगों की मौत, सौ से ज्यादा गंभीर, अलर्ट पर अस्पताल

पाकिस्तान : कुरान जलाने के आरोपी को थाने से निकालकर भीड़ ने जिंदा जलाया

पाकिस्तानी सेना के रिटायर ब्रिगेडियर और ISI एजेंट अमीर हमजा की गोली मारकर हत्या

T20 World Cup 2024: अमेरिका ने रचा इतिहास, पहुंचा सुपर 8 में, पाकिस्तान विश्वकप से हुआ बाहर

पाकिस्तान की संसद में भारत की तारीफ, नेताओं ने कहा सीखना है तो इंडिया से कुछ सीखो