हाथरस (यूपी). हाथरस भगदड़ के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. कोर्ट में मीडिया का जमावड़ा था. पुलिस मीडिया से बचने के लिए मधुकर को पीछे के दरवाजे से दौड़ाकर बाहर लाई, तभी वह मुंह के बल गिर पड़ा. पुलिसकर्मियों ने उसे तेजी से संभाला और फिर दौड़ाते हुए जीप में बैठाकर ले गए.
मधुकर और उसके एक अन्य साथी संजीव यादव को अलीगढ़ जेल भेजा गया है. सुबह 11 बजे पुलिस ने मधुकर का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया. बाहर निकला तो उसका मुंह अंगौछे से बंधा था. मीडिया कर्मियों ने उससे कई सवाल पूछे, लेकिन देव प्रकाश ने कोई जवाब नहीं दिया. देव प्रकाश को शुक्रवार रात दिल्ली के नजफगढ़ से गिरफ्तार किया गया था.
स्क्क निपुण अग्रवाल ने कहा- मधुकर फंड जुटाता था. कुछ समय पहले उससे राजनीतिक दलों ने संपर्क किया था. अब जांच होगी कि पार्टियों ने फंडिंग तो नहीं की थी. उधर, बिहार के पटना में हादसे को लेकर बीजेपी नेता ने भोले बाबा पर केस दर्ज कराया है. हादसे के बाद शनिवार सुबह पहली बार भोले बाबा सामने आया. बातचीत में कहा- हम 2 जुलाई की भगदड़ की घटना से बहुत दुखी हैं. हमें विश्वास है कि जो भी उपद्रवी हैं, वो बख्शे नहीं जाएंगे.
यूपी की निर्दयी मां: तीन बेटों को नहर में डुबोया, दो की मौत, एक की तलाश जारी; चौथा बचकर भागा
यूपी : प्रयागराज में बड़ा हादसा, डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
यूपी में बड़ा हादसा : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर खाई में गिरी बस, 42 घायल
यूपी में राहुल तो अन्य राज्यों में अखिलेश तलाश रहे हैं संभावनाएं