नई दिल्ली. सोने-चांदी की कीमतों में आज यानी 6 जुलाई को तेजी है. 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 710 रुपए बढ़कर 73,800 रुपए पर पहुंच गया है. कल इसके दाम 73,090 रुपए प्रति दस ग्राम थे. एक्सपर्ट्स के अनुसार इस साल के आखिर तक सोना 78 हजार रुपए तक जा सकता है.
वहीं एक किलो चांदी 1,600 रुपए बढ़कर 94,800 रुपए में बिक रही है. इससे पहले चांदी 93,200 रुपए किलो प्रति पर थी. महीने सोने-चांदी में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. 30 जून को सोना 72,280 रुपए औ चांदी 90,000 रुपए पर थी.
महानगरों में सोने की कीमत
दिल्ली- 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 67,800 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 73,950 रुपए है.
मुंबई- 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 67,650 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 73,800 रुपए है.
कोलकाता- 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 67,650 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 73,800 रुपए है.
चेन्नई- 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 68,200 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 74,400 रुपए है.
भोपाल- 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 67,700 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 73,850 रुपए है.
इस साल अब तक 9 हजार से ज्यादा बढ़े चुके हैं सोने के दाम
इस साल अब तक सोने के दाम 9,930 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़ चुके हैं. साल की शुरुआत में ये 63,870 रुपए पर था. जो अब 73,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है. वहीं चांदी साल की शुरुआत में 73,395 रुपए प्रति किलो पर थी. जो अब 94,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. यानी, चांदी इस साल 21,403 रुपए बढ़ चुकी है.
साल के आखिर तक 78 हजार तक जा सकता है सोना
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता के अनुसार इससे आने वाले दिनों में सोने-चांदी में और बढ़त देखने को मिल सकती है. इस साल के आखिर तक सोना 78 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है. वहीं चांदी भी 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एयर होस्टेस का सोने की तस्करी का घिनौना तरीका, सोना ऐसी जगह छिपाया, सुनते ही आ जाए उलटी
जबलपुर रेल मंडल में उल्लेखनीय कार्य करने वाले श्री सोने को पुष्प गुच्छ देकर दी विदाई