#CourtNews मद्रास हाईकोर्ट ने खारिज की मांग, बीएसपी दफ्तर में नहीं दफनाया जाएगा आर्मस्ट्रांग का शव!

#CourtNews मद्रास हाईकोर्ट ने खारिज की मांग, बीएसपी दफ्तर में नहीं दफनाया जाएगा आर्मस्ट्रांग का शव!

प्रेषित समय :21:45:07 PM / Sun, Jul 7th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

अभिमनोज
क्या किसी व्यक्ति का शव पार्टी के दफ्तर में दफनाया जा सकता है?
मद्रास हाईकोर्ट ने ऐसी मांग खारिज कर दी है, लिहाजा.... बीएसपी दफ्तर में नहीं दफनाया जाएगा आर्मस्ट्रांग का शव!
खबर है कि.... आर्मस्ट्रांग की पत्नी ने अदालत में याचिका दायर करके अपने पति के शव को बीएसपी ऑफिस में दफनाने की मांग की थी, तमिलनाडु की डीएमके सरकार ने इसे आवासीय क्षेत्र बताते हुए इसका विरोध किया था.
खबरों की मानें तो.... मद्रास हाई कोर्ट ने तमिलनाडु बसपा के प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग के शव को पार्टी कार्यालय परिसर में दफनाने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है, इसलिए अब उनका अंतिम संस्कार तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले के पोथुर गांव में निजी जमीन पर किया जाएगा.
याद रहे.... तमिलनाडु बीएसपी अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की 5 जुलाई 2024 को चेन्नई में उनके निवास के पास अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी.
हत्या के बाद आर्मस्ट्रांग का पार्थिव शरीर सार्वजनिक श्रद्धांजलि के लिए चेन्नई के कॉर्पोरेशन स्कूल ग्राउंड में रखा गया था, जहां बीएसपी नेता मायावती ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और हत्या की सीबीआई जांच की मांग भी की.
सुप्रीम कोर्ट में जुलाई माह में केवल एक दिन का अवकाश रहेगा.... सुप्रीम कोर्ट में जुलाई 2024 में केवल 17 जुलाई को मुहर्रम के कारण छुट्टी रहेगी, चार रविवार मिलाकर इस तरह जुलाई 2024 में कुल 5 दिन सुप्रीम कोर्ट में छुट्टी रहेगी.
खबरों की मानें तो.... इस साल 2024 में आगे सुप्रीम कोर्ट में ये छुट्टियां रहेंगी.... मुहर्रम- 17 जुलाई, स्वतंत्रता दिवस- 15 अगस्त, स्थानीय अवकाश- 16 अगस्त, रक्षाबंधन- 19 अगस्त, जन्माष्टमी- 26 अगस्त, ईद-ए-मिलाद- 16 सितंबर, महात्मा गांधी जन्मदिन- 2 अक्टूबर,
दशहरा अवकाश- 7 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक,
दिवाली अवकाश- 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक, गुरु नानक जन्मदिन- 15 नवंबर, क्रिसमस और नव वर्ष अवकाश- 23 दिसंबर से 1 जनवरी 2025 तक.
सुप्रीम कोर्ट- आजीवन कारावास की सजा तभी निलंबित करें जब ट्रायल कोर्ट ने साफ तौर पर गलती की हो.... ट्रायल कोर्ट से उम्रकैद के मामलों में ऊपरी अदालतों में अपील के दौरान सजा के सस्पेंशन पर सुप्रीम कोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसला दिया है, जिसमें कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि- आजीवन कारावास की सजा तभी निलंबित की जानी चाहिए जब पहली बार में यह साफ नजर आए कि- ट्रायल कोर्ट से गलती हुई है.
खबर है कि.... इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि- संवैधानिक अदालतें आजीवन कारावास से जुड़े मामलों में सजा को तब तक सस्पेंड नहीं करें, जब तक कि वह संतुष्ट नहीं हो जाएं कि अपील के दौरान ट्रायल कोर्ट का फैसला टिकने वाला नहीं है, अदालत का यह भी कहना है कि- निश्चित अवधि आधारित कारावास और आजीवन कारावास को अलग-अलग नजरिए से देखने की जरूरत है.
दिल्‍ली शराब घोटाला मामले में केवल सीएम अरविंद केजरीवाल की भूमिका की जांच शेष.... सीबीआई ने दिल्ली की अदालत को बताया कि- कथित दिल्‍ली शराब घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में केवल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से संबंधित जांच ही लंबित है.
खबरों की मानें तो.... विशेष लोक अभियोजक डीपी सिंह ने अदालत को बताया कि दिल्‍ली शराब घोटाला मामले में सभी आरोपियों की भूमिका की जांच की गई है और केवल सीएम केजरीवाल की भूमिका की जांच बाकी है.
सुप्रीम कोर्ट मुफ्त सैनिटरी पैड से जुड़ी याचिका पर सुनवाई करेगा.... सुप्रीम कोर्ट उस याचिका पर सुनवाई करेगा जिसमें केंद्र और राज्य सरकारों को कक्षा 6 से 12वीं तक की छात्राओं को मुफ्त में सैनिटरी पैड उपलब्ध कराने का निर्देश देने का निवेदन किया गया है.
खबरों की मानें तो.... इस याचिका में सरकार से सहायता प्राप्त और आवासीय स्कूलों में महिलाओं के लिए अलग शौचालय सुनिश्चित करने का निर्देश देने का अनुरोध भी किया गया 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली हाईकोर्ट ने पीएम नरेन्द्र मोदी को लोकसभा से बर्खास्त करने संबंधी याचिका खारिज की..!

#NewLaw नए कानूनों के तहत पहला मामला दिल्ली नहीं, ग्वालियर में दर्ज किया गया था!

#ArvindKejriwal ने सीबीआई की गिरफ्तारी को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है!

भारतीय न्याय संहिता के तहत दिल्ली में पहला मामला हुआ दर्ज, जानें किस पर हुई कार्रवाई

जबलपुर, दिल्ली के बाद राजकोट एयरपोर्ट में बड़ा हादसा, भारी बारिश के चलते टर्मिनल के बाहर की छत ढही