Amazon की प्राइम डे सेल 20 जुलाई से, कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च भी होंगे

Amazon की प्राइम डे सेल 20 जुलाई से, कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च भी होंगे

प्रेषित समय :11:10:01 AM / Thu, Jul 11th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. Amazon Prime Day 2024 सेल भारत में 20 और 21 जुलाई को आयोजित की जाएगी. पर्सनल इलेक्ट्रॉनिक्स, होम फर्निशिंग आइटम, बड़े अप्लायंस और बाकी कई प्रोडक्ट सामान्य से कम कीमतों पर उपलब्ध होंगे. इस दौरान कुछ बेहतरीन डील्स Samsung, Honor, iQoo, Motorola और कई मेजर ब्रांड के स्मार्टफोन पर दिए जाने की उम्मीद है. ई-कॉमर्स साइट ने पहले पुष्टि कर दी है कि अपकमिंग प्राइम डे सेल में 450 से ज्यादा इंडियन और ग्लोबल ब्रांड्स के नए प्रोडक्ट लॉन्च होंगे. साथ ही ये भी पुष्टि कर दी गई है कि नए स्मार्टफोन सेल के दौरान उपलब्ध होंगे.

Amazon Prime Day 2024 में लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन्स- Samsung Galaxy M35 और iQoo Z9 Lite 5G दोनों ही 17 जुलाई को भारत में लॉन्च होने वाले हैं और Amazon Prime Day 2024 के दौरान बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. नए लॉन्च में Honor 200 सीरीज़ के हैंडसेट भी शामिल हैं. Honor 200 5G और Honor 200 Pro 5G भारत में 18 जुलाई को लॉन्च होने वाले हैं. ये अपकमिंग प्राइम डे सेल के दौरान खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे. Lava Blaze X को 10 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा. ये फोन सेल के दौरान बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

इस महीने की शुरुआत में भारत में लॉन्च हुआ Motorola Razr 50 Ultra भी अमेज़न प्राइम डे 2024 के दौरान बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. देश में इस फोन की कीमत 12GB + 512GB वाले एकमात्र ऑप्शन के लिए 99,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इस सेल के दौरान 10,000 रुपये की छूट पा सकते हैं, जिससे इसकी कीमत 89,999 रुपये हो जाएगी. लोग 10 जुलाई से अमेज़न पर प्री-बुकिंग भी कर पाएंगे. सेल के दौरान, OnePlus Nord CE 4 Lite 5G को अल्ट्रा ऑरेंज कलरवे में पेश किया जाएगा. Redmi 13 5G और Realme GT 6T को क्रमशः ऑर्किड पिंक और मिरेकल पर्पल शेड में पेश किए जाने की भी पुष्टि की गई है. अमेज़न प्राइम डे 2024 सेल के दौरान एक अनस्पेसिफाइड नया OnePlus 12R 5G वेरिएंट भी लॉन्च किया जाएगा.

अमेजन प्राइम डे 2024 सेल भारत में सभी यूजर्स के लिए 20 जुलाई को सुबह 12 बजे से शुरू होगी. ये भी पुष्टि की गई है कि ये 21 जुलाई को रात 11:59 बजे IST पर खत्म हो जाएगी. सेल के दौरान ग्राहक स्मार्टफोन के अलावा कई और तरह के आइटम पर भारी छूट पा सकते हैं. ई-कॉमर्स साइट ने पुष्टि की है कि सभी ग्राहकों को मोबाइल फोन और एसेसरीज पर 40 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी. जो लोग ICICI बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड या EMI ऑप्शन का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें लेनदेन के दौरान 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी. यही बेनिफिट्स SBI क्रेडिट कार्ड होलडर्स को भी मिलेंगे. ग्राहक 24 महीने तक के नो-कॉस्ट EMI विकल्प के लिए भी एलिजिबल हो सकते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Amazon Prime Day Sale: शॉपिंग के लिए हो जाओ तैयार, सेल 20 जुलाई से शुरू होकर 21 जुलाई तक चलेगी

Realme C63 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, पहली सेल 3 जुलाई को दोपहर 12 बजे से

अमेज़न पर मानसून सेल: सेमसंग का फोन 19,999 के बजाए 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है