नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते चित्रकूट एवं बेतवा एक्सप्रेस एक-एक ट्रिप निरस्त

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते चित्रकूट एवं बेतवा एक्सप्रेस एक-एक ट्रिप निरस्त

प्रेषित समय :18:40:49 PM / Fri, Jul 12th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा अधोसंरचना कार्य हेतु झाँसी मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते पश्चिम मध्य रेल से प्रारंभ/टर्मिनेट होने वाली  लखनऊ-जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस एवं पमरे से गुजरने वाली दुर्ग-कानपुर-दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.

प्रारंभिक तिथियों से निरस्त रेलगाडिय़ां

1) गाड़ी संख्या 15205 लखनऊ से जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस दिनांक 15 जुलाई 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
2) गाड़ी संख्या 15206 जबलपुर से लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस दिनांक 16 जुलाई 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
3) गाड़ी संख्या 18203 दुर्ग से कानपुर बेतवा एक्सप्रेस दिनांक 16 जुलाई 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
4) गाड़ी संख्या 18204 कानपुर से दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस दिनांक 17 जुलाई 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलवे महाप्रबंधक के निर्देश, मानसून में सुरक्षित, समयबद्ध हो रेल संचालन, संरक्षा एवं अधोसंरचना कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित

रेलवे- डीआरएम सहित 4 वरिष्ठ रेल अधिकारियों को CBI ने किया गिरफ्तार, यह है भ्रष्टाचार का पूरा मामला

राहुल गांधी से मुलाकात करने वाले लोको पायलट बाहर से लाए गए, हमारी लॉबी से नहीं, रेलवे ने दिया बयान

WCREU के बैनर तले रेल कर्मचारियों का धरना, दी चेतावनी मांगें नहीं मानी तो आर पार का होगा संघर्ष, यह है कर्मचारियों की मांग

कमिश्नर रेलवे सेफ्टी द्वारा मालखेड़ी-महादेवखेड़ी रेलखण्ड का निरीक्षण किया गया, 110 किमी की स्पीड से ट्रायल रन