भारतीय रेलवे ने आम लोगों के लिए 46 ट्रेनों में लगाए एक्‍ट्रा जनरल कोच

भारतीय रेलवे ने आम लोगों के लिए 46 ट्रेनों में लगाए एक्‍ट्रा जनरल कोच

प्रेषित समय :09:40:57 AM / Sat, Jul 13th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्‍ली. आम लोगों को ट्रेनों में सस्‍ता सफर का विकलप रहेगा. भारतीय रेलवे ने 46 ट्रेनों में एक्‍ट्रा जनरल कोच लगाए हैं. प्रत्‍येक ट्रेन में दो-दो एक्‍ट्रा कोच लगाए गए हैं. इसके अलावा कई अन्‍य ट्रेनों में भी एक्‍ट्रा कोच लगाए जाएंगे. इसके लिए ट्रेनों को भी चिहिन्‍त कर लिया गया है. जल्‍द ही इन ट्रेनों पर भी कोच लगा दिए जाएंगे. रेलवे मंत्रालय के अनुसार ने लंबी दूरी की 46 विभिन्न महत्वपूर्ण ट्रेनों पर 92 नए कोच लगाए हैं. इसके अलावा कोचों की संख्या में वृद्धि के लिए 22 दूसरी ट्रेनों को भी चिन्हित किया गया है.

15634/15633 गुवाहाटी बीकानेर एक्सप्रेस, 15631/15632 गुवाहाटी बाड़मेर एक्सप्रेस, 15630/15629 सिलघाट टाउन ताम्बरम नागौन एक्सप्रेस, 15647/15648 गुवाहाटी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, 15651/15652 गुवाहाटी जम्मू तवी एक्सप्रेस, 15653/15654 गुवाहाटी जम्मू तवी एक्सप्रेस, 15636/15635 गुवाहाटी ओखा एक्सप्रेस, 12510/12509 गुवाहाटी बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 15909/15910 डिब्रूगढ़ लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस, 20415/20416 वाराणसी इंदौर सुपर फास्ट एक्सप्रेस, 20413/20414 काशी महाकाल वाराणसी इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 13351/13352 धनबाद आलाप्पुड़ा एक्सप्रेस, 14119/14120 काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस, 12976/12975 जयपुर मैसूर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 17421/17422 तिरुपति कोल्लम एक्सप्रेस, 12703/12704 हावड़ा सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस, 12253/12254 बेंगलुरु भागलपुर एक्सप्रेस, 16527/16528 यशवंतपुर कन्नूर एक्सप्रेस, 16209/16210 अजमेर मैसूर एक्सप्रेस, 12703/12704 हावड़ा सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 16236/16235 मैसूर तूतीकोरिन एक्सप्रेस, 16507/16508 जोधपुर बेंगलुरु एक्सप्रेस, 20653/20654 केएसआर बेंगलुरु सिटी बेलगावी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 17311/17312 चेन्नई सेंट्रल हुबली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12253/12254 बेंगलुरु भागलपुर अंग एक्सप्रेस, 16559/16590 बैंगलोर सिटी सांगली रानी चेनम्मा एक्सप्रेस, 09817/09818 कोटा जंक्शन दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 19813/19814 कोटा सिरसा एक्सप्रेस, 12972/12971 भावनगर बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 19217/19218 वेरावल जंक्शन मुंबई बांद्रा वेरावल जंक्शन सौराष्ट्र जनता एक्सप्रेस, 22956/22955 मुंबई बांद्रा- भुज कच्छ सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 20908/20907 भुज दादर सायाजी नगरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 11301/11302 मुंबई बेंगलुरु उद्यान एक्सप्रेस, 12111/12112 मुंबई अमरावती सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12139/12140 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल नागपुर सेवाग्राम एक्सप्रेस.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पुरानी पेंशन की मांग पर WCREU ने पूरे कोटा मंडल में जोरदार विरोध प्रदर्शन, रेल हड़ताल की चेतावनी

रेलवे महाप्रबंधक के निर्देश, मानसून में सुरक्षित, समयबद्ध हो रेल संचालन, संरक्षा एवं अधोसंरचना कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित

रेलवे- डीआरएम सहित 4 वरिष्ठ रेल अधिकारियों को CBI ने किया गिरफ्तार, यह है भ्रष्टाचार का पूरा मामला

डबलूसीआरईयू ने एनपीएस के खिलाफ फूंका बिगुल, डीआरएम आफिस सहित पूरे रेल मंडल में जोरदार प्रदर्शन