केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल को दी दिल्ली के एलजी जैसी पावर

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल को दी दिल्ली के एलजी जैसी पावर

प्रेषित समय :14:32:54 PM / Sat, Jul 13th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर में अब उपराज्यपाल की शक्तियां और ज्यादा बढ़ गई हैं. उन्हें अब दिल्ली के उपराज्यपाल जैसी शक्तियां दी गई हैं. इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम में संशोधन किया. इस संशोधन के बाद अब जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल दिल्ली के एलजी की तरह अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग जैसे फैसले कर पाएंगे.

गृह मंत्रालय के फैसले के बाद अब जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल की प्रशासनिक भूमिका का दायरे बढ़ जाएगा. इस संशोधन के बाद उपराज्यपाल को अब पुलिस, कानून व्यवस्था, एआईएस से जुड़े मामलों में ज्यादा अधिकार होंगे. पहले, एआईएस से जुड़े मामलों (जिनमें वित्त विभाग की सहमति जरूरी होती थी) और उनके तबादलों और नियुक्तियों के लिए वित्त विभाग की मंजूरी जरूरी थी. लेकिन अब उपराज्यपाल को इन मामलों में भी ज्यादा अधिकार मिल गए हैं. इसके अलावा अब महाधिवक्ता, कानून अधिकारियों की नियुक्ति और मुकदमा चलाने की अनुमति देने या इनकार करने या अपील दायर करने से संबंधित प्रस्ताव पहले उपराज्यपाल के सामने रखे जाएंगे.

गृह मंत्रालय ने जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 की धारा 55 के तहत संशोधित नियमों को अधिसूचित किया. इसमें उपराज्यपाल की भूमिका को परिभाषित करने वाले नए खंड जोड़े गए हैं. अधिसूचना में कहा गया है कि कानून के तहत उपराज्यपाल के विवेक का इस्तेमाल करने के लिए पुलिस, कानून व्यवस्था, एआईएस और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी ) से संबंधित किसी भी प्रस्ताव को वित्त विभाग की पूर्व सहमति की आवश्यकता नहीं होगी, बशर्ते कि प्रस्ताव को मुख्य सचिव के माध्यम से उपराज्यपाल के समक्ष रखा गया हो.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

23 जुलाई को केंद्रीय बजट, सीतारमण 7वीं बार पेश करेंगी, बजट सत्र 22 जुलाई से 12 अगस्त तक

लालू यादव ने किया दावा: केंद्र की मोदी सरकार कमजोर है और एक महीने के भीतर ‘गिर’ जायेगी

#SupremeCourt में हलफनामा दायर- केंद्र सरकार नीट यूजी एग्जाम 2024 कैंसिल नहीं करना चाहती!

#SupremeCourt नीट काउंसलिंग पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, क्या केंद्र सरकार परीक्षा रद्द करेगी?

आंध्र प्रदेश : एक्शन में चंद्रबाबू नायडू, एक्स सीएम जगनमोहन रेड्डी का केंद्रीय पार्टी कार्यालय करवाया ध्वस्त