अभिमनोज
सुप्रीम कोर्ट ने 21 जून 2024 को नीट-यूजी 2024 काउंसलिंग पर रोक लगाने से फिर इनकार कर दिया है.
इसके बाद सारा प्रकरण केंद्र सरकार पर फोकस हो गया है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट से न्याय तो मिल रहा है, लेकिन समय के सापेक्ष अदालत की अपनी व्यवस्थाओं के कारण अगली सुनवाई 8 जुलाई 2024 को होगी जबकि काउंसलिंग 6 जुलाई 2024 से ही शुरू हो जाएगी.
यदि केंद्र सरकार नीट परीक्षा रद्द नहीं करती है और 6 जुलाई 2024 को काउंसलिंग शुरू हो जाने के बाद 8 जुलाई 2024 को कुछ अलग फैसला आता है, तो अजीब स्थिति बन जाएगी.
आश्चर्यजनक बात यह है कि सबको पता है कि पेपर लीक हुए हैं, शिक्षा मंत्री भी मान रहे हैं कि गड़बड़ी हुई है, बावजूद इसके केंद्र सरकार परीक्षा रद्द नहीं कर रही है?
उल्लेखनीय है कि.... इस प्रकरण में अदालत ने मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम करवाने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को नोटिस भी जारी किया है.
खबरें हैं कि.... सुप्रीम कोर्ट ने नीट एग्जाम को रद्द करने और दोबारा परीक्षा की मांग वाली नई याचिकाओं को भी पेंडिंग पड़ी याचिकाओं के साथ जोड़ दिया है, जिनकी सुनवाई 8 जुलाई 2024 को होगी.
बड़ा सवाल यह है कि केंद्र सरकार युवाओं के हित में परीक्षा रद्द करेगी या युवाओं की मांगों को नजरअंदाज कर देगी?
#NEET_परीक्षा नीट एंड क्लीन क्यों नहीं है?
https://www.palpalindia.com/2024/06/18/delhi-Why-NEET-exam-not-neat-and-clean-Supreme-Court-NEET-exam-controversy-Central-Government-news-in-hindi.html#google_vignette
#NEET_परीक्षा नीट एंड क्लीन क्यों नहीं है?
सुप्रीम कोर्ट नीट मामले में सख्त, कहा- अगर लापरवाही हुई है तो एनटीए और केंद्र से मांगा जवाब