पलपल संवाददाता, सतना. एमपी के सतना स्थित भरगवां मोड़ चित्रकूट रोड पर ट्रक ने आर्टिगा कार को टक्कर मार दी. इसके बाद कार को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया. हादसे में कार के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, चार सदस्यों को गंभीर चोटें आई. जिन्हे उपचार के लिए सतना के बिरला हास्पिटल पहुंचाया गया. जहां पर चारों की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार सागर व दमोह निवासी तिवारी व दुबे परिवार के सदस्य चित्रकूट दर्शन के लिए निकले. जब वे भरगवां मोड़ से आगे बढ़ रहे थे, इस दौरान सामने से आए ट्रक के चालक ने टक्कर मार दी, यहां तक कि टक्कर मारने के लिए ट्रक काफी दूर तक कार को घसीटते हुए ले गया. दुर्घटना होते देख राह चलते लोग रुक गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को किसी तरह निकालकर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर हादसे में चंद्रभान पिता वासुदेव तिवारी 45 वर्ष निवासी नेहा नगर मकरोनिया सागर व सुदामा पिता भगवानदास दुबे 75 वर्ष को डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रुप से घायल प्राची पिता रजनीश तिवारी उम्र 22 वर्ष निवासी दमोह की उपचार के दौरान मौत हो गई. दुर्घटना में दो महिलाओं व दो बच्चों को भी गंभीर चोटें आई है. जिसमें एक बच्चे अक्षांत पिता अखिलेश दुबे 12 वर्ष की हालत नाजुक बनी हुई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी में अमरवाड़ा विधानसभा चुनाव उपचुनाव में भाजपा ने लहराया जीत का परचम, कमलेश शाह 3252 वोट से जीते
बिजली गिरने से बिहार में 21 मौतें, रोहतास में झरने में फंसे 6 लोग, एमपी-यूपी में भारी बारिश का अलर्ट
एमपी हाईकोर्ट के नए कार्यवाहक चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा बने, शील नागू पंजाब-हरियाणा के सीजे नियुक्त