मुख्य बिन्दु-
पुलिस ने इन युवकों को किया है गिरफ्तार-
-जैद अली, जहांगीराबादए भोपाल मध्यप्रदेश
-अभिषेक जैन कोलार भोपाल मध्यप्रदेश
-सुमित पाठक, आगरा उत्तर प्रदेश
-तबरेज आलम सहारनपुर उत्तर प्रदेश
-सरवर हुसैन नई दिल्ली
पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी की राजधानी भोपाल के दो युवकों को देहरादून (उत्तराखंड) पुलिस ने केमिकल डिवाइस के साथ गिरफ्तार किया है. इसके अलावा यूपी व दिल्ली के भी तीन युवकों को भी पुलिस ने पकड़ा है. केमिकल डिवाइस में रेडियोएक्टिव सब्सटेंस तो नहीं है. फिर भी इसकी जांच के लिए बुलंदशहर (उत्तरप्रदेश) से रेडिएशन इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम बुलाई गई. खबर है कि उक्त डिवाइस को बेचने के लिए युवक देहरादून आए थे, यहां पर करोड़ों रुपए में डील होना था. इस मामले में तीन अन्य लोगों के भी नाम आए है, जिन्हे पकडऩे के लिए पुलिस की टीमें यूपी के नोएडा व सहारपुर में दबिश दे रही हैं.
पुलिस अधिकारियों की माने तो आरोपियों को जाखन स्थित ब्रुक एंड वुड्स सोसाइटी में पूर्व आयकर आयुक्त श्वेताभ सुमन के फ्लैट से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने अपना फ्लैट किराए पर दिया हुआ था. पुलिस को खबर मिली कि कुछ बाहरी लोग रेडियोएक्टिव डिवाइस लेकर आए हैं. खरीद.फरोख्त की बात कर रहे हैं. जिसपर पुलिस ने घेराबंदी कर उक्त फ्लैट में दबिश दी, जहां पर यह डिवाइस मिली, जिसमें रेडियोग्राफी कैमरा निर्मित विकिरण और आइसोटोप प्रौद्योगिकी बोर्ड भारत सरकार परमाणु ऊर्जा विभाग भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र नवी मुंबई लिखा हुआ था. एक काले रंग का बॉक्स मिला. इसे फ्लैट से पकड़े गए लोगों ने रेडियोएक्टिव पावर आर्टिकल बताया. इसे खोलने पर रेडिएशन का खतरा होने की बात कही. ऐसे में कमरे को सील करते हुए मौके पर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया था. आगे की जांच की जा रही है. पूछताछ में पता चला कि एक आरोपी जैद भोपाल के जहांगीराबाद स्थित घर से कपड़े खरीदने का कहकर दिल्ली के लिए निकला था. वह न्यू मार्केट में रेडिमेड कपड़ों की दुकान चलाता है. उसके साथ उसका दोस्त अभिषेक जैन भी था. वह दिल्ली से कब उत्तराखंड पहुंचा परिजनों को इसकी जानकारी नहीं है. उत्तराखंड पुलिस ने कॉल कर दोनों की गिरफ्तारी की जानकारी दी. इसके बाद जैद की मां और जीजा वहां के लिए रवाना हो गए. जैद बीकॉम ग्रेजुएट है. वह पहले ऑनलाइन जॉब करता था. हाल ही में उसने दुकान का संचालन शुरू किया है. पुलिस को जांच में रेडियो एक्टिव पदार्थ तो नहीं मिला है लेकिन केमिकल होने की पुष्टि जरुर हुई है. पुलिस ने उक्त डिवाइस को आज आगे की जांच के लिए मुंबई स्थित भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र भेजा गया है.
एमपी में अमरवाड़ा विधानसभा चुनाव उपचुनाव में भाजपा ने लहराया जीत का परचम, कमलेश शाह 3252 वोट से जीते
बिजली गिरने से बिहार में 21 मौतें, रोहतास में झरने में फंसे 6 लोग, एमपी-यूपी में भारी बारिश का अलर्ट
एमपी हाईकोर्ट के नए कार्यवाहक चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा बने, शील नागू पंजाब-हरियाणा के सीजे नियुक्त
भीषण बाढ़ से असम में 56 की मौत, एमपी-राजस्थान सहित 17 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट