स्टेट बैंक ने दिया ग्राहकों को जोर का झटका, महंगा हुआ लोन, आज से इतनी बढ़ ब्याज दरें

स्टेट बैंक ने दिया ग्राहकों को जोर का झटका, महंगा हुआ लोन, आज से इतनी बढ़ ब्याज दरें

प्रेषित समय :15:51:39 PM / Mon, Jul 15th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने लाखों कस्टमर्स को आज सोमवार, 15 जुलाई की सुबह तगड़ा झटका दिया है. एसबीआई ने अपने मार्जिन कॉस्ट ऑफ फंड्स आधारित कर्ज की दरों (एमसीएलआर) में 10 बेसिस प्वाइंट यानी 0.10 फीसदी तक का इजाफा कर दिया है. यह बढ़ोतरी सलेक्टेड टेन्योर की एमसीएलआर पर लागू है. बैंक की ओर से लेंडिंग रेट्स में इजाफा करने के बाद एमसीएलआर से लिंक्ड होम लोन, आटो लोन समेत अन्य दूसरे रिटेल लोन की ईएमआई बढ़ जाएगी. बढ़ी हुईं ब्याज दरें आज से ही लागू हो गई हैं. ऐसे में एसबीआई के ग्राहकों को अब लोन पर ज्यादा ब्याज भरना पड़ेगा.

एसबीआई ने इतनी बढ़ाई ब्याज किश्तें

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, बैंक ने अपने एमसीएलआर (मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स) में बदलाव किया है. बदलाव के तहत एमसीएलआर में 5 से 10 बेसिस पाइंट की बढ़ोतरी की गई है. इसका मतलब हुआ कि एमसीएलआर में 0.05 फीसदी से 0.10 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है.

बढ़ जाएगा ईएमआई का बोझ

ग्राहकों की संख्या के लिहाज से एसबीआई अभी भी अन्य सभी बैंकों से काफी आगे है. एसबीआई देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है. एसबीआई की ओर से एमसीएलआर में बढ़ोतरी करने से उसके विभिन्न लोन प्रोडक्ट महंगे हो सकते हैं. उसके चलते लाखों ग्राहकों के ऊपर ब्याज का बोझ बढ़ सकता है और उन्हें ज्यादा ईएमअआई का भुगतान करना पड़ सकता है.

इन दरों में बढ़ोतरी

- तीन महीने के लोन टेन्योर पर एमसीएलआर को 10 बीपीएस बढ़ाकर 8.4 फीसदी किया गया.
- एक महीने के लोन टेन्योर पर एमसीएलआर को 5 बीपीएस बढ़ाकर 8.35 फीसदी किया गया.
- दो साल के लोन टेन्योर पर एमसीएलआर को 10 बीपीएस बढ़ाकर 8.95 फीसदी किया गया.
- छह महीने के लोन टेन्योर पर एमसीएलआर को 10 बीपीएस बढ़ाकर 8.75 फीसदी किया गया.
- एक साल के लोन टेन्योर पर एमसीएलआर को 10 बीपीएस बढ़ाकर 8.85 फीसदी किया गया.
- तीन साल के लोन टेन्योर पर एमसीएलआर को 5 बीपीएस बढ़ाकर 9 फीसदी किया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महंगाई बढ़ी: जून में खुदरा दर बढ़कर 5.08% हुई, खाने-पीने का सामान महंगा होने का असर

मोबाइल रिचार्ज हुआ महंगा तो भड़की कांग्रेस, कहा- जियो, एयरटेल और वोडाफोन 109 करोड़ उपभोक्ताओं को लूट रही

सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, योगी सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, 1 जनवरी से मिलेगा लाभ

थोक महंगाई दर 15 महीने के उच्च स्तर 2.61% पर पहुंची, खाने-पीने की चीजों की कीमतें बढ़ने का प्रभाव

दूध पर महंगाई की मार, अमूल के बाद अब पराग कंपनी ने भी बढ़ाए दाम, यहां देखें नई रेट लिस्ट

खाने के तेल में हुई बढ़ोतरी, अब रसोई पकाना हुआ और भी महंगा, यह है कारण