पलपल संवाददाता, जबलपुर/सागर। एमपी के सागर स्थित ग्राम एरन मिर्जापुर राहतगढ़ में देर रात 3 बजे चीख पुकार मच गई। जब यात्री बस सामने से आ रहे आयशर ट्रक से टकरा गई। भिड़ंत में दोनों वाहनों के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं बस में सवार दो यात्रियों की मौत हो गई, 14 की हालत को देखते हुए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार न्यू लोकसेवा ट्रेवल्स की बस जबलपुर से यात्रियों को लेकर इंदौर के लिए रवाना हुई। रात तीन बजे के लगभग बस जब ग्राम एरन मिर्जापुर थाना राहतगढ़ से आगे बढ़ रही थी। इस दौरान सामने से आए आयशर ट्रक से भिड़त हो गई। भिड़ंत में दोनों वाहनों के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं यात्रियों में चीख पुकार मच गई। राह चलते लोगों ने देखा तो तत्काल पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस सहित अन्य वाहनों से घायलों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां पर ्रलक्ष्मन पटेल उम्र 45 साल निवासी शाहपुर व राहुल पिता शंकरलाल राय उम्र 28 साल निवासी वार्ड क्रमांक-4 दमोह की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं 14 घायलों की हालत को देखते हुए डाक्टरों की टीम इलाज में जुट गई। खबर है कि भिड़ंत के बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी, जिससे एक यात्री बस के नीचे ही दबा रहा, जिसे बाहर निकाला गया।
शेयर मार्केट : सेंसेक्स 80,898 और निफ्टी 24,661 का हाई बनाया, एफएमसीजी और आईटी शेयर्स में तेजी रही
हार्दिक पंड्या श्रीलंका में वनडे नहीं खेलेंगे बीसीसीआई को बताया कारण, यह खिलाड़ी करेगा कप्तानी?
सुप्रीम कोर्ट में दो नये जजों की नियुक्ति, अब शीर्ष अदालत में न्यायाधीश का एक भी पद खाली नहीं