शेयर मार्केट : सेंसेक्स 80,898 और निफ्टी 24,661 का हाई बनाया, एफएमसीजी और आईटी शेयर्स में तेजी रही

शेयर मार्केट : सेंसेक्स 80,898 और निफ्टी 24,661 का हाई बनाया, एफएमसीजी और आईटी शेयर्स में तेजी रही

प्रेषित समय :16:12:21 PM / Tue, Jul 16th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

मुंबई. शेयर बाजार ने आज यानी , मंगलवार (16 जुलाई) को ऑल टाइम हाई बनाया है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 80,898 और निफ्टी ने 24,661 का हाई बनाया. इसके बाद बाजार थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 51 अंक की तेजी के साथ 80,716 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 26 अंक की तेजी रही. ये 24,613 के स्तर पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट रही. भारती एयरटेल, एआईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस और एमएंडएम ने बाजार को चढ़ाया है, जबकि रिलायंस, कोटक बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलटी और एक्सिस बैंक बाजार को नीचे खींचा. वहीं तिमाही नतीजों के बाद स्पाइसजेट में 3.63% की तेजी रही.

एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार

एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार रही. जापान का निक्केई 0.20त्न चढ़ा. हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग में 1.60 प्रतिशत और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.07 की गिरावट रही. सोमवार को अमेरिकी बाजार में तेजी रही. डाओ जोंस 210 अंक चढ़कर 40,211 पर बंद हुआ था. वहीं नैस्डेक 74 अंक बढ़कर 18,472 पर बंद हुआ था.
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी एफआईआई नेट बायर्स रहे. उन्होंने 2865 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे. इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशक यानी डीआईआई ने 331 करोड़ रुपए के शेयर बेचे.

नतीजों के बाद 3.63 प्रतिशत चढ़ा स्पाइसजेट का शेयर

वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी और चौथी तिमाही के नतीजों के बाद स्पाइसजेट के शेयर में 3.63त्न की तेजी रही. कर्ज में डूबी एयरलाइन स्पाइसजेट ने कल (सोमवार, 15 जुलाई) वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही और तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए. जनवरी-मार्च तिमाही में मुनाफा सालाना आधार बढ़कर 127 करोड़ रहा. वहीं, अक्टूबर-दिसंबर में 298 करोड़ का लॉस हुआ था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट ने फिर बनाया आल टाइम हाई, सेंसेक्स 62 अंक बढ़कर 80,049 पर बंद

बजट से पहले शेयर बाजार में सेंसेक्स 80000 के पार, रिकॉर्ड हाई पर निफ्टी

अजरबैजान की यात्रा पर गई गुलफाम ने शेयर किए यात्रा के किस्‍से

शेयर बाजार की तेजी से म्यूचुअल फंड्स ने दिया औसत 17 प्रतिशत का रिटर्न, निवेशकों की बल्ले-बल्ले