इस बार 29 दिन का है श्रावण, दुर्लभ संयोग

इस बार 29 दिन का है श्रावण, दुर्लभ संयोग

प्रेषित समय :20:48:20 PM / Wed, Jul 17th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

इस बारे श्रावण मास 22 जुलाई से प्रारम्भ हो रहा है तथा 19 अगस्त कोर समाप्त हो जाएगा, इस बार श्रावण मास 29 दिन का है, इस बार सबसे खास बात यह है की श्रावण मास सोमवार को प्रारम्भ हो रहा है और सोमवार को ही समाप्त हो रहा है.

*शिवभक्ति का दुर्लभ संयोग* भोले बाबा के भक्त दिल से भक्ति करते है और बाबा केवल दिलवालों की ही सुनते है, उनकी नजर में ज्ञानी,वेदपाठी और विद्वान भक्त की गिनती बाद में है, भगवान भोलेनाथ सच्चे मन की पीर जल्दी सुनते है, इनको दिखावा पसंद नहीं.

*लाल किताब के अनुसार चंद्र ग्रह के देवता है* लाल किताब ज्योतिष का अनूठा ग्रन्थ है, इसमें सभी नवग्रह और उससे जुड़े देवता के विषय में जानकारी दी गई है, चन्द्र ग्रह के देवता भगवान शिव को बताया गया है, पूरा मानव जीवन चंद्र के अधीन है,इसे संसार के सारे क्रियाकलाप चंद्र ग्रह के कारण ही है, चंद्र का जल से खास संबंध होता है, जल से ही जीवन की उत्पत्ति होती है, मां कर संबंध चंद्री ग्रह से ही बताया गया है, इस तरह से भोलेनाथ का संबंध मानव जीवन से अत्यंत गहरा है, इसीलिए प्रत्येक व्यक्ति के लिए शिव पूजन अत्यंत अनिवार्य है, शिवकृपा से ही व्यक्ति को जीवन में समस्त सुख, ऐश्वर्य और मानसिक शांति प्राप्त होती है.

*पंडित चंद्रशेखर नेमा हिमांशु
         9893280184

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अंक ज्योतिष के अनुसार जानें 20 जुलाई, 2024 तक का साप्ताहिक भविष्य

ज्योतिष के अनुसार कुंडली के सातवें भाव में सूर्य के प्रभाव को जानना चाहिए

अंक ज्योतिष के अनुसार जानें 13 जुलाई, 2024 तक का साप्ताहिक भविष्य

अंक ज्योतिष के अनुसार जानें 13 जुलाई, 2024 तक का साप्ताहिक भविष्य