शुरू हुई साल की सबसे बड़ी सेल, आधे दाम पर मिल रहे हैं AC, TV और मोबाइल

शुरू हुई साल की सबसे बड़ी सेल, आधे दाम पर मिल रहे हैं AC, TV और मोबाइल

प्रेषित समय :09:10:59 AM / Sat, Jul 20th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

अमेज़न पर प्राइम यूज़र्स के लिए ये बड़ी सेल आज यानी कि 20 जुलाई से शुरू हो गई है. जैसा कि नाम से ही मालूम चल रहा है,  ये सेल सिर्फ उन्हीं यूज़र्स के लिए जिन्होंने प्राइम मेंबरशिप ली है. सेल का फायदा ग्राहक दो दिन यानी कि 21 जुलाई तक उठा सकेंगे. सेल कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और ऐप पर लाइव कर दी गई है, और यहां से आज की मिलने वाली बेस्ट डील को भी देखा जा सकता है.

आइए जानते हैं आज किन सामान पर बेस्ट डिस्काउंट का फायदा दिया जाएगा. सबसे पहले तो ये जान लें कि इस सेल में खरीदारी करने पर अगर आप ICICI बैंक या SBI कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपकी 10% (2500 रुपये) तक की बचत हो जाएगी. इसके अलावा सेल में अमेज़न पे UPI से फ्लैट 100 रुपये का कैशबैक, अमेज़न पे ICICI क्रेडिट कार्ड पर 5% का कैशबैक और अमेज़न पे बैलेंस के जरिए 100 रुपये तक वापस हो जाएंगे. 

सेल में सबसे पहले टीवी पर मिलने वाले ऑफर की बात करें तो यहां से सोनी ब्राविया 3 सीरीज़ 55 इंच 4K गूगल टीवी को 1,29,900 रुपये के बजाए मात्र 78,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. दूसरी तरफ सैमसंग की 75 इंच वाली क्रिस्टल 4K वीविड प्रो टीवी को सेल में से  1,49,990 रुपये के बजाए 1,14,900 रुपये में घर लाया जा सकता है.

Vu के 55 इंच मास्टरपीस 4K UHD स्मार्ट QLED TV को 65,000 रुपये के बजाए 47,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. सेल में मिलने वाले मोबाइल फोन पर मिलने वाले डिस्काउंट पर नज़र डाला जाए तो साफ पता चल रहा है कि यहां से खूब सस्ते में खरीदारी की जा सकती है. सेल में वनप्लस नॉर्ड CE4 को 24,999 रुपये के बजाए 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

शाओमी रेडमी 13C 5G  को 13,999 रुपये के बजाए 10,499 रुपये में घर लाया जा सकता है. हालांकि एफेक्टिव प्राइज़ के तहत फोन को सिर्फ 9,499 रुपये जा सकता है. वहीं रियलमी नार्ज़ो 70x 5G को 17,999 रुपये के बजाए 13,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा एफेक्टिव प्राइज़ के तहत फोन आपको 11,749 रुपये में मिल जाएगा

 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पीएम मोदी के ‘एक्स’ अकाउंट पर हुए 10 करोड़ से अधिक फॉलोअर, मस्क ने दी बधाई

स्वच्छ भारत के नक़्शे में क्यों नज़र नहीं आती स्लम बस्तियां?

नए आपराधिक कानून भ्रामक, मद्रास हाईकोर्ट ने केंद्र को जारी किया नोटिस!

नए आपराधिक कानून भ्रामक, मद्रास हाईकोर्ट ने केंद्र को जारी किया नोटिस!