नॉर्डिया ओपन के फाइनल में राफेल नडाल को बोर्गेस ने 6-3, 6-2 से हराया

नॉर्डिया ओपन के फाइनल में राफेल नडाल को बोर्गेस ने 6-3, 6-2 से हराया

प्रेषित समय :11:25:20 AM / Mon, Jul 22nd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को तगड़ा झटका लगा है। नॉर्डिया ओपन के फाइनल मैच में उन्हें नूनो बोर्गेस के हाथों हार का सामना करना पड़ा। सातवीं वरीयता प्राप्त पुर्तगाल खिलाड़ी ने स्पेन के अनुभवी खिलाड़ी को 6-3, 6-2 से हराया। 

नडाल 2022 फ्रेंच ओपन के बाद पहली बार एटीपी टूर पर किसी प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचे थे। बोर्गेस ने एकतरफा जीत के बाद कहा,  "यह शानदार है, टेनिस में कभी-कभी ऐसा होता है जिसकी आप उम्मीद नहीं करते है। मुझे पता है कि यहां हम सभी चाहते थे कि राफा (नडाल) जीते, मेरे अंदर का एक हिस्सा भी यही चाहता था, लेकिन दूसरा हिस्सा मुझे कुछ बड़ा करने के लिए प्रेरित कर रहा था।"

नडाल ने स्वीडन में 2005 में 19 वर्ष की उम्र में खिताब जीता था, जिसके बाद वह पहली बार यहां खेल रहे थे। वह पेरिस में रोलां गैरो पर ओलंपिक में खेलने की तैयारी में हैं। उन्होंने पहले दौर में स्वीडन के महान खिलाड़ी ब्योर्न बोर्ग के बेटे लियो बोर्ग को हराया। 38 वर्ष के नडाल ने विम्बलडन में भाग नहीं लिया था। वह पिछले डेढ़ साल से कूल्हे और पेट की चोटों से जूझ रहे हैं।

 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

केंद्र ने हटाया बैन, अब RSS के कार्यक्रमों में भाग ले सकेंगे सरकारी कर्मचारी

12GB रैम के साथ Lenovo ने भारत में लॉन्च किया अपना गेमिंग टैबलेट

शओमी के नए फोल्डेबल फोन्स हुए लॉन्च, दमदार है प्रोसेसर

इंडियन इंग्लिश कभी-कभी कंफ्यूज कर सकती है : सोनम कपूर