लेनोवो ने आधिकारिक तौर पर भारत में Legion Gaming टैबलेट को लॉन्च कर दिया है. टैबलेट में 8.8 इंच का 2.5K 144Hz लेनोवो प्योरसाइट गेमिंग डिस्प्ले है. साथ ही इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 (4nm) प्रोसेसर दिया गया है. इस टैबलेट में 12GB रैम, 13MP का मेन कैमरा और 2MP का सेकेंडरी मैक्रो शूटर है. वहीं, सेल्फी के लिए फ्रंट में 8MP का सेल्फी स्नैपर दिया गया है. आइए जानते हैं टैब के साथ बारे में डिटेल में.
Legion Gaming टैबलेट को स्टॉर्म ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है और इसकी कीमत 34,999 रुपये है. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट पर चल रही GOAT सेल के दौरान ऑफर्स के साथ भारी छूट के साथ खरीद सकते हैं. यहां काफी सारे बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. ग्राहकों को यहां नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी दिया जा रहा है. ये कीमत WiFi ओनली वेरिएंट की है.
टैबलेट में लीजन कोल्डफ्रंट: वेपर थर्मल सॉल्यूशन है, जिसमें तीन परफॉर्मेंस मोड हैं. ये मोड- बीस्ट मोड, बैलेंस्ड मोड और एनर्जी सेविंग मोड हैं. इन्हें अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से तैयार किया गया है. एक्सटर्नल डिस्प्ले से कनेक्ट करने के लिए इसमें DisplayPort 1.4 है. साथ ही ये फास्ट कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3 और Wi-Fi 6E से लैस है. टैबलेट में 6550mAh की बैटरी है, जिसके साथ क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 तकनीक को सपोर्ट करने वाला USB टाइप-C पोर्ट है, जो 45W तक की चार्जिंग प्रदान करता है. इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 8.8-इंच (2560 x 1600 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है. इस टैब में Adreno next-gen GPU, 12GB LPDDR5X रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ 3.2GHz ऑक्टा-कोर Snapdragon 8+ Gen 1 4nm प्रोसेसर दिया गया है
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-इंडियन इंग्लिश कभी-कभी कंफ्यूज कर सकती है : सोनम कपूर
टीवी एक्ट्रेस चारुल मलिक ने कहा, हर समय प्रेजेंटेबल दिखना जरूरी
शोएब बशीर के कमाल से इंग्लैंड ने 241 रन से वेस्टइंडीज को हराया
मुजफ्फरनगर: कार ने मारी टक्कर, गुस्साए कांवड़ियों ने NH-58 पर मचाया तांडव