NEET पर संसद में हंगामा, शिक्षा मंत्री बोले- पेपर लीक को लेकर कोई सबूत नहीं, राहुल ने कहा-गड़बड़ी हुई

NEET पर संसद में हंगामा, शिक्षा मंत्री बोले- पेपर लीक को लेकर कोई सबूत नहीं, राहुल ने कहा-गड़बड़ी हुई

प्रेषित समय :15:28:43 PM / Mon, Jul 22nd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. मानसून सत्र आज से शुरू हो गया. लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान नीट में हुई गड़बड़ी पर बोल रहे थे. इस दौरान विपक्ष ने हंगामा किया और उनके इस्तीफे की मांग की. जबाव में शिक्षा मंत्री ने कहा, मामला सुप्रीम कोर्ट में है और कोर्ट का जो भी निर्देश होगा हम उसे मानेंगे. कोर्ट ने सभी छात्रों के सिटी और सेंटर वाइज रिजल्ट जारी करने को कहा था, जो पब्लिक डोमेन में है.शिक्षा मंत्री ने कहा कि पिछले 7 साल में एक भी पेपर लीक का सबूत नहीं हैं. हां कुछ जगहों पर गड़बड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में कुछ नहीं छिपा रही.

नीट पेपर लीक मामले पर राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि पेपर लीक एक गंभीर मुद्दा है. परीक्षा व्यवस्था में बड़ी गड़बड़ी हुई है. शिक्षा मंत्री समस्या को नहीं समझ पा रहे हैं. पैसा हो तो आप कोई भी सीट ले सकते हैं. राहुल गांधी के बयान पर धर्मेंद्र प्रधान ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. उनसे मुझे सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है. मुझे जनता ने चुनकर भेजा है. रिमोट से सरकार चलाने वाले बयान दे रहे हैं. परीक्षा व्यवस्था पर सवाल नहीं होने चाहिए. सिस्टम सुधारने के लिए सुझाव दें. वहीं नीट पेपर लीक के मुद्दे पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार पेपर लीक का रिकॉर्ड बनाएगी. जांच के बाद लोग जेल भेजे जा रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सुप्रीम कोर्ट ने भी माना लीक हुआ है NEET-UG का पेपर, कहा दो लोगों की गड़बड़ी के कारण पूरा एग्जाम कैंसिल नहीं कर सकते

NEET-NET के बाद अब दिल्ली विश्वविद्यालय में भी पेपर लीक

NEET Paper Leak: सीबीआई ने हजारीबाग से ओएस‍िस स्कूल प्रिंसिपल समेत 2 को किया गिरफ्तार

बिहार NEET पेपर लीक मामले की जांच करने पहुंची CBI टीम से हुई मारपीट, तोड़े गाडिय़ों के शीशे

NEET 2024: नीट धांधलियों की जांच सीबीआई के जिम्मे, NTA के डीजी हटाए गए