नई दिल्ली. नेपाल में एक बड़ा हादसा हो गया है। राजधानी काठमांडू में एक विमान क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि सूर्या एयरलाइंस के इस विमान में 19 लोग सवार थे। त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान भरते समय यह विमान हादसे का शिकार हो गया और इसमें आग भयंकर लग गई। यह घटना आज सुबह 11 बजे की है। फिलहाल, राहत-बचाव के कार्य के लिए टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं। इस प्लेन क्रैश में कई के मारे जाने की आशंका है।
जानकारी के मुताबिक टेकऑफ के दौरान विमान रनवे से फिसलने की वजह से यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि विमान नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा जा रहा था। क्रैश होने के बाद विमान में भयंकर आग लग गई। इसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी। सूत्रों के मुताबिक राहत-बचाव कार्य के लिए नेपाल सरकार ने सेना के जवानों को मौके पर भेजा है। मेडिकल से लेकर सेना के जवानों की टीम राहत-बचाव कार्य में जुटी है। जिस तरह की आग लगी है, वह बुरी खबर की ओर इशारा कर रही है।
#SupremeCourt नेपाल के शब्दकोश पर निर्भर नहीं है, ओम का अस्तित्व!
T20 World Cup 2024 : द. अफ्रीका की विश्व कप में चौथी जीत, नेपाल को एक रन से हराया
T20 World Cup 2024: नीदरलैंड्स ने किया जीत से आगाज, नेपाल को 6 विकेट से हराया