सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब व हरियाणा को दिए ये निर्देश, नहीं खोला जाएगा शंभू बार्डर

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब व हरियाणा को दिए ये निर्देश, नहीं खोला जाएगा शंभू बार्डर

प्रेषित समय :18:38:47 PM / Wed, Jul 24th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा शंभू बॉर्डर खोलने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. इसके साथ ही अदालत ने इस मामले में निर्णय लेने के लिए एक समिति गठित करने का आदेश दिया है.

जानकारी के अनुसार समिति में अधिकारियों, किसानों और सामाजिक कार्यकर्ता को शामिल करने का निर्देश दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने किसानों की विभिन्न मांगों पर विचार करने के लिए समिति गठित करने का प्रस्ताव रखा है. इस समिति का मुख्य उद्देश्य किसानों को उनकी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी देने सहित अन्य मांगों पर विचार करना होगा.

न्यायमूर्ति सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ ने कहा कि एक तटस्थ मध्यस्थता की जरूरत है, जो किसानों और सरकार के बीच विश्वास पैदा कर सके. न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां की पीठ ने कहा कि आपको किसानों तक पहुंचने के लिए कुछ कदम उठाने होंगे अन्यथा वो दिल्ली क्यों आना चाहेंगे? आप यहां से मंत्रियों को भेज रहे हैं और उनकी बेहतरीन मंशा के बावजूद विश्वास की कमी है. पीठ ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर उचित निर्देश लिए जाएं. तब तक शंभू सीमा पर स्थिति को और बिगड़ने से रोकने के लिए पक्षकारों को यथास्थिति बनाए रखने दें.

किसान बिना ट्रैक्टर दिल्ली जाएं तो क्या कदम उठाएंगे

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार से पूछा है कि अगर किसान बिना ट्रैक्टरों से किसान दिल्ली जाते हैं, तो सरकार का क्या कदम रहेगा. वहीं, कोर्ट ने पूछा कि क्या उन्होंने किसानों से बातचीत की कोशिश की है. कोर्ट ने पूछा कि किसान सोचते है कि मंत्री सरकार की बात करेंगे. ऐसे में क्या कोई सांझे व्यक्ति के माध्यम से बातचीत की कोशिश की गई. नेशनल हाईवे को कब तक बंद रखोगे.

दरअसल, हरियाणा सरकार ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के बॉर्डर खोलने के आदेश को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. इस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि हरियाणा व पंजाब सरकार को यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं. यानी अभी शंभू बॉर्डर नहीं खोला जाएगा. इसके साथ ही एक स्वतंत्र समिति के गठन का भी प्रस्ताव रखा है, जो प्रदर्शनकारियों से संपर्क कर उनकी मांगों का समाधान ढूंढेगी. इसी के साथ आपको बता दे कि किसान 13 फरवरी से वहां डेरा डाले हुए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सुप्रीम कोर्ट में नीट परीक्षा मामला, आईआईटी दिल्ली के विशेषज्ञों से मांगी गई राय, मंगलवार को फिर सुनवाई!

कांवड़ रूट पर दुकानदारों को नहीं लिखना होगा दुकान के बाहर अपना नाम, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई अंतरिम रोक

बांग्लादेश सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, नौकरी में कोटा रद्द कर 7 फीसदी किया, अब इतना हुआ

#CourtNews नीट छात्रों के लिए 18 जुलाई 2024, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का खास दिन!

सुप्रीम कोर्ट में दो नये जजों की नियुक्ति, अब शीर्ष अदालत में न्यायाधीश का एक भी पद खाली नहीं