सोना 4,000 रुपए तक सस्ता हुआ, 69,194 प्रति 10 ग्राम बिक रहा, चांदी मे 3,600 की गिरावट

सोना 4,000 रुपए तक सस्ता हुआ, 69,194 प्रति 10 ग्राम बिक रहा, चांदी मे 3,600 की गिरावट

प्रेषित समय :18:53:43 PM / Wed, Jul 24th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद से 2 दिन में सोना 4000 रुपए और चांदी 3600 रुपए सस्ती हो चुकी है. सरकार ने बजट में सोना-चांदी पर कस्टम ड्यूटी को 15 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत कर दिया है. इससे भाव में ये गिरावट आई है.

बजट के अगले दिन, यानी आज 24 जुलाई को सोना 408 रुपए गिरकर 69,194 रुपए पर आ गया है. 23 जुलाई को इसमें 3600 रुपए की गिरावट आई थी. वहीं चांदी आज 22 रुपए गिरकर 84,897 रुपए प्रति किलो पर आ गई है. कल चांदी में 3600 रुपए की गिरावट थी.

सोने की मांग बढ़ेगी, कीमतें ज्यादा नहीं घटेंगी

कमोडिटी एक्सपर्ट के अनुसार इस बार बजट में सोना-चांदी पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी 15 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत कर दी है. इससे इसकी कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है. लेकिन कस्टम ड्यूटी घटने के बाद आने वाले दिनों में सोने की मांग और तेजी से बढ़ेगी. अभी सोने और चांदी में गिरावट भले हुई है, लेकिन इसे केवल ड्यूटी एडजस्टमेंट कह सकते हैं. कुछ दिन अगर सोना गिरा भी तो यह फिर कवर कर लेगा. अमेरिका में चुनाव और वैश्विक तनाव को देखते हुए सोने और चांदी के दाम अधिक नहीं गिरेंगे. यह खरीद का अच्छा मौका है.

इस साल अब तक 5,500 रुपए से ज्यादा बढ़ चुके हैं सोने के दाम

इस साल अब तक सोने के दाम 5,842 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़ चुके हैं. साल की शुरुआत में ये 63,352 रुपए पर था. जो अब 69,194 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है. वहीं चांदी साल की शुरुआत में 73,395 रुपए प्रति किलो पर थी. जो अब 84,897 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. यानी, चांदी इस साल 11,502 रुपए बढ़ चुकी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

710 रुपए बढ़कर सोना 73,800 पर पहुंचा, एक किलो चांदी की कीमत 1,600 बढ़कर 94,800 में बिक रही

सोना 209 रुपए बढ़कर 72,435 रुपए पर पहुंचा, एक किलो चांदी 89,843 रुपए हुई

प्रेग्नेंट हैं सोनाक्षी सिन्हा! शादी के तुरंत बाद जहीर इकबाल संग पहुंचीं अस्पताल

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और जहीर शादी के बंधन में बंधे, नवकपल की तस्वीरें आई सामने

सोना फिर उछला, 72 हजार के पार निकला, चांदी भी 800 रुपए बढ़कर 91,300 किलोग्राम पर पहुंची